Mumbai News Today: वक्फ बिल को लेकर जारी घमासान की तपिश अभी थमी भी नहीं कि बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई के मंखुर्द गोवंडी की 72 मस्जिदों के खिलाफ पुलिश में शिकायद दर्ज कराई है. किरीट सोमैया पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि इन मस्जिदों में बगैर किसी की इजाजत के अवैध रुप से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इससे पहले कल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के गोवंडी क्षेत्र में पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने यहां 72 मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. किरीट सोमैया ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए दावा किया कि यहां की 72 मस्जिदों में पुलिस की इजाजत के बगैर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है.
सोमैया ने दिया RTI का हवाला
बीजेपी के पूर्व सांसद सोमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरटीआई की एक कॉपी शेयर की है, जिसमें उन्होंने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र और इसके आसपास के कॉलोनियों में अवैध लाउस्पीकर के इस्तेमाल का दावा किया. सोमैया के जरिये शेयर आरटीआई कॉपी में बताया गया है कि इस आवेदन में देवनार, शिवाजीनगर, तिलकनगर थाना क्षेत्र में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने वाली मस्जिदों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
इस आरटीआई में इस बात की जानकारी मांगी गई है कि 1 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2025 के बीच पुलिस स्टेशन ने कितनी मस्जिदों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत दी है. इस आरटीआई के जवाब में पुलिस ने बताया गया है कि आवेदन में जिक्र की गई तारीखों के बीच में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी गई है.
पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत
पुलिस ने आरटीआई के जवाब में यह भी साफ किया है कि आवेदन में जिक्र की गई तारीखों के बीच में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन इलाके में 72 मस्जिदों में अवैध रुप से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की और आवेदन में जिक्र तारीखों के बीच में कोई शिकायत नहीं मिली है.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया की मस्जिदों में कथित अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की मांग, संभल में मस्जिदों पर हुई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. जहां संभल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित से अधिक ऊंची आवाज में शोर आने पर मस्जिद के इमामों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए संभल की शाही जामा मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए गए थे.
You may also like
हिसार -अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी, बोले- अब श्रीकृष्ण की पावन भूमि, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ी
मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं', शादी के झांसे में लेकर पुलिसवाली के साथ कई बार रेप ㆁ
Mahindra XUV700 Discount April 2025: Save Up to ₹1 Lakh on This Feature-Rich 7-Seater SUV
फिर भरने वाला है सरकार का खजाना! RBI 2.5 लाख करोड़ जारी कर सकती है डिविडेंड
आज एमपी के 11 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना