गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है। इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक, अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री से की बात
रोड एक्सीडेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को सख्त निर्देश- 'हर एक जान अनमोल है, एक घंटे में मिले कैशलेस ट्रीटमेंट' ˠ
सपने में भगवान कृष्ण को देखा तो मुस्लिम शख्स ने 40 लाख खर्च कर बनवाया मंदिर⌄ “ ˛
दुनिया की सबसे महंगी जमीन, 4 गज की कीमत 600 करोड़! ˠ
आचार्य चाणक्य की नीतियों में महिलाओं की बुरी आदतें