मृत्यु एक ऐसी सच्चाई है, जिसे कोई भी नकार नहीं सकता. जब कोई इस दुनिया को अलविदा कहता है तो माना जाता है कि वह वापस नहीं लौट सकता. लेकिन एक व्यक्ति ने एक अजीब दावा किया है, जिससे सब चौंक गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन मिनट बाद उसकी सांसें वापस लौट आईं. इस दौरान उसने जो अनुभव किया, वह बेहद हैरान करने वाला था.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एक अनाम शख्स को नशीली दवाओं की ओवरडोज के बाद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन तीन मिनट बाद उसकी शरीर में हलचल हुई और वह जीवित हो गया. इस शख्स ने बताया कि मृत्यु के बाद वह नरक पहुंच गया था. उसने जो अनुभव साझा किया, वह हैरान करने वाला था और मौत के बाद की दुनिया को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.
नरक से लौटने के बाद शख्स ने शेयर की आपबीती
रिपोर्ट के मुताबिक, नरक से लौटने के बाद शख्स ने अपनी कहानी साझा की, लेकिन उसके बाद वह फिर से मौत के गाल में समा गया. इस दौरान हॉस्पिटल में उसका दोस्त मौजूद था, जिसने बाद में रेडिट पर अपने मर चुके दोस्त की कहानी का खुलासा किया. शख्स के अनुसार, मरने से पहले उसने कहा था कि नरक बहुत ठंडा था, और वहां गर्मी बहुत कम थी. यह बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि यह आम धारणा से बिल्कुल अलग था.
नरक में जो कुछ देखा, वह एक चेतावनी जैसा था
शख्स के अनुसार, मृतक दोस्त ने नरक में जो कुछ देखा, वह एक चेतावनी जैसा था. उसने महसूस किया कि उसे वहां कुछ ऐसा दिखाई दिया, जो उसे अपनी जिंदगी में तुरंत बदलाव लाने की सलाह दे रहा था. लेकिन अफसोस, वह चेतावनी देने के कुछ ही पल बाद दोस्त ने दम तोड़ दिया और उसकी जिंदगी खत्म हो गई.
ऐसे पहले भी हो चुका है
यह पहला मामला नहीं है, जब किसी ने ऐसे अनुभवों का जिक्र किया हो. इससे पहले भी कई लोग ‘नियर डेथ एक्सपीरियंस’ का दावा कर चुके हैं. 2019 में कंसास की शार्लेट होम्स ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था. उनका कहना था कि वे 11 मिनट के लिए स्वर्ग पहुंच गई थीं. शार्लेट को हाई बीपी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और इस दौरान उन्होंने स्वर्ग की यात्रा का अनुभव किया था.
You may also like
दिल्ली ने कोलकाता को 204/9 पर रोका, स्टार्क ने झटके तीन विकेट
Passenger Bus Overturns in Chittorgarh While Attempting Overtake; Five Injured
खुद को आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाहते हैं अखिलेश : डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
राहुल गांधी हैं फ़सली और नकली हिन्दू : दिनेश प्रताप सिंह
दलाई लामा ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री को भेजा बधाई पत्र