नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दशहरा के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बारात में जा रही एक कार नैनाटिक्कर-ढंगयार मार्ग पर किला कलाच के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुल्तानपुर रेफर किए गए घायल
घायलों को इलाज के लिए एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से बारात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे किला कलाच के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जयदेव और केशव की हालत काफी गंभीर
इस हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक केशव, जयदेव और कमलचंद घायल हो गए। इनमें से जयदेव और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस मामले पर पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी जय सिंह ने बताया कि कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से यह दुखद घटना हुई। हादसे की जांच की जा रही है।
You may also like
देश मजबूत नेतृत्व के हाथों में सुरक्षित : केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह
IND vs WI: टेस्ट में अक्सर ऐसी विकेट... नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के फैन हुए मोहम्मद सिराज, दिल खोलकर रख दिया
मूर्ति विसर्जन के दौरान चंबल नदी में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दाे बच्चाें की माैत, एक लापता
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूटी हादसे का वीडियो, यूजर्स में बहस तेज
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में` ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां