हैदराबाद: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ‘यंग इंडिया पुलिस स्कूल’ के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि ‘यंग इंडिया’ कोई नया नाम नहीं है, बल्कि इसकी जड़ें भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि यह नाम खुद महात्मा गांधी ने दिया था, जो ‘यंग इंडिया’ नामक पत्रिका के जरिए आज़ादी की लड़ाई में भारतीयों की आवाज़ बुलंद करते थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी की यह पत्रिका भारतीय आत्मा और संघर्ष की तस्वीर पेश करती थी।
छात्रों को वैश्विक स्तर पर अवसर मिलेंगेरेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य में महिंद्रा समूह के सहयोग से स्थापित यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर देने में अग्रणी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रस्तावित यंग इंडिया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में बड़ी-बड़ी कंपनियां रुचि दिखा रही हैं, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर पर अवसर मिलेंगे।
कोई खास ‘ब्रांड पहचान’ क्यों नहीं बनाईरेवंत रेड्डी ने राजनीतिक पहचान और ब्रांडिंग को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अक्सर उनसे यह सवाल पूछा जाता है कि सत्ता में 16 महीने पूरे होने के बाद भी उन्होंने अपनी कोई खास ‘ब्रांड पहचान’ क्यों नहीं बनाई। इस पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के उदाहरण देते हुए कहा कि हर नेता की अपनी एक पहचान होती है।
उन्होंने पंडित नेहरू को देश की प्रगति, इंदिरा गांधी को गरीबी हटाओ जैसे अभियानों के लिए, एन.टी. रामाराव को सस्ते चावल योजना के लिए, चंद्रबाबू नायडू को हैदराबाद में आईटी सेक्टर के विकास के लिए और वाई.एस. राजशेखर रेड्डी को सिंचाई परियोजनाओं के लिए याद किया। साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के आर्थिक सुधारों में योगदान का भी उल्लेख किया।
बीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना निर्माण का पूरा श्रेय खुद ले लेते हैं। लेकिन वह मानते हैं कि बिना किसी प्रचार के भी जनता उनके काम को पहचानती है। उन्होंने अंत में कहा, “अगर कोई पूछे मेरा ब्रांड क्या है, तो मेरा जवाब है, यंग इंडिया ही मेरा ब्रांड है।
Read Also:
You may also like
हसीना कितना भी बुलाए लेकिन जाने का नहीं, अब तक अपने हुस्न के जाल में 50 से ज्यादा लोगों को फंसा चुकी है ये लड़की
15 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मांस खाने से 10 गुना ताकतवर मानी जाती है यह कैप्सूल., इसके सेवन से शरीर बन जाता है ताकतवर
होने वाले दामाद के संग रफूचक्कर हुई सास तो भड़क उठी पड़ोसन, बोली- गांव में नजर आई तो मार देंगे उसे, उसके कारण…….
बाबिल खान: एक उभरते अभिनेता की कहानी