Next Story
Newszop

ऐलनाबाद के सन्त निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर कल

Send Push


Himachali Khabar

हरियाणा में ऐलनाबाद के निरंकारी सत्संग भवन में रविवार, 25 मई 2025  को सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता सन्त निरंकारी मंडल के टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल करेंगे। 

टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने सिरसा में बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा। इस शिविर में मानव कल्याणार्थ ऐलनाबाद ब्रांच के अतिरिक्त आस-पास की ब्रांच मल्लेकां, महमदपुरिया, रानिया के श्रद्धालु भक्त एवं रक्तदाता भी स िमलित होंगे। उन्होंने सत्संग कार्यक्रम में स िमलित होने हेतु सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक लगभग 9 हजार से भी ज्यादा शिविरों के आयोजन से लगभग 15 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। सन्त निरंकारी मिशन का ध्येय सदैव मानवता की सेवा ही रहा है, जिसमें निरंकारी मिशन का प्रत्येक भक्त निरंतर अपना सहयोग देता आ रहा है। लोक कल्यानार्थ यह नि:स्वार्थ सेवाएं निरंतर जारी है।
 

Loving Newspoint? Download the app now