बाइक टैक्सी के लिए मशहूर कंपनी Rapido ने अब Swiggy और Zomato को टक्कर देने के लिए फूड डिलीवरी सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने फूड डिलीवरी सर्विस Ownly की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है, फिलहाल ये सर्विस बीटा स्टेज में है और केवल चुनिंदा इलाकों में ही शुरू की गई है. आइए आपको बताते हैं कि फिलहाल किस शहर और किस इलाके में रैपिडो की फूड डिलीवरी सर्विस का फायदा मिल रहा है.
कैसे मिलेगा 15 फीसदी सस्ता खाना?टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, Ownly का मकसद क्लियर है, कंपनी Swiggy और Zomato की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत कम दामों पर खाना आप लोगों को उपलब्ध कराएगी. ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि अपने प्रतिद्वंद्वियों के तरह रेस्टोरेंट से 30 प्रतिशत तक का कमीशन नहीं लेता. इसके बजाय, यह प्रति ऑर्डर एक निश्चित शुल्क वाले मॉडल पर काम करता है.
रिपोर्ट के अनुसार, रैपिडो डिलीवरी जोन को सीमित रखेगा जिससे दो फायदे होंगे, पहला फायदा ईंधन की लागत और खपत कम होगी और दूसरा फायदा तेजी से ग्राहकों तक रेस्टोरेंट से खाना पहुंचेगा. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मेन्यू को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि रेस्टोरेंट के मार्जिन को प्रभावित ग्राहकों को अधिकतम फायदा पहुंचाया जा सके. रैपिडो के इस मकसद से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रैपिडो की ये नई सर्विस स्विगी और जोमैटो के लिए सस्ते में खाना देकर मुश्किल खड़ी कर सकती है.
इन इलाकों में शुरू हुई सर्विसको फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव अरविंद सांका ने टेकक्रंच से बातचीत के दौरान बताया कि Ownly सर्विस को बेंगलुरु के Byrasandra, Madiwala(बीटीएम) लेआउट, Tavarekere, Koramangala और Hosur Sarjapura रोड (एचएसआर) लेआउट इलाके में शुरू किया गया है. रैपिडो ने ओनली को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Ctrlx Technologies के जरिए लॉन्च किया है.
रैपिडो ऑफर करती है ये सर्विसेज2015 में रैपिडो की शुरुआत बाइक टैक्सी के साथ हुई थी, इसके बाद ऑटो रिक्शा,पार्सल डिलीवरी,थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स और हाल ही में कैब सेवाओं में विस्तार किया गया है. हाल ही में रैपिडो ने बैटरी-स्वैपिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए ताइवान की गोगोरो कंपनी के साथ भी हाथ मिलाया है.
You may also like
ये हैं लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण! जल्दी पता लगने से बच सकती है जान
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले केˈ पास हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
टीवी सेलेब्स ने अनोखे अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, स्ट्रीट डॉग्स के लिए मांगी आजादी
22 साल की खूबसूरत मुस्लिम लड़की को 50 सालˈ के आदमी से हुआ प्यार घर आया था लाइट्स और पंखे सुधारने
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी