बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ कई तरह के CCTV कैमरा मार्केट में आ रहे हैं. लेकिन अब एक ऐसा कैमरा आ गया है जो एकदम LED बल्ब की तरह दिखता है लेकिन इसके बीच में CCTV कैमरा लगा हुआ है. इसे किसी भी जगह पर सीक्रेट तरीके से लगाया जा सकता है.
इसके जरिए 120 डिग्री एंगल की रिकॉर्डिंग की जा सकती है.इस कैमरे की सारी फुटेज को वाइफाई के जरिए मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर आसानी से देखा जा सकता है. इसमें मेमोरी कार्ड भी इन्सर्ट किया जा सकता है, जिसमें रिकॉर्डिंग्स को सेव कर सकते हैं.
सीसीटीवी क्या है?
घर और काम के स्थान पर सुरक्षा प्रदान करने का सबसे लोकप्रिय और प्रभावी तरीका है सीसीटीवी कैमरा. सीसीटीवी कैमरें चोरों के लिए एक बहुत ही सफल प्रतिबंध के रूप में कार्य कर सकते हैं, या निश्चित रूप से वे चोरो को कम से कम दो बार तो सोचने पर मजबूर करते है. इन दिनों सिक्युरिटी इक्विपमेंट के पीछे की टेक्नोलॉजी अविश्वसनीय रूप से उन्नत हो गयी है और फुटेज को साधारण टीवी या कंप्यूटर भी देखा जा सकता है.
क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) इसे वीडिओ सर्वेलन्स के रूप में जाना है. यह एक क्लोज सर्किट सिस्टम है और इसमें सभी एलिमेंट्स सीधे जुड़े हुए हैं. सीसीटीवी सिक्युरिटी कैमेरों के द्वारा रिकॉर्ड किए गए पिक्चर या वीडिओ को प्रसारित नहीं किया जाता. इसके बजाय, वीडियो को DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) या NVR (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) पर रिकॉर्ड किए जाते हैं.
इसकी एक और खासियत यह है कि इस कैमरे को 360 डिग्री तक आसानी से घुमाया जा सकता है. आइए कुछ बिंदुओं के माध्यम से समझें इसे…
LED बल्ब की तरह दिखता है ये CCTV कैमरा
इसे सीक्रेट तरीके से लगाया जा सकता है.
इससे 120 डिग्री एंगल की रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
इसे वाईफाई के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है.
इसमें मेमोरी कार्ड भी इन्सर्ट किया जा सकता है.
इसे 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है.
इसकी कीमत लगभग 8800 रु. है.
You may also like
अभी अभीः पाकिस्तान ने कर दी एयरस्ट्राइकः गिराए 8 बम, 30 लोगों के उड गये चिथडे
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा का पेपर लीक होने पर युवा कांग्रेस गुस्सा
भारत के लिए छोटी EV कार बना रही ये कंपनी, MG Windsor और Tata Punch को देगी टक्कर
23 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए शुभ रहेगा व्यापार विस्तार के लिए दिन
हनुमान जी के अलावा ये 7` लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा