उत्तर प्रदेश के आगरा से दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण और गैर मर्द से संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला सामने आया है. शादी के 7 महीने बाद विवाहिता के पिता ने दामाद और बेटी के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले की जांच अभी जारी है.
मामला कमला नगर इलाके का है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में हुई थी. शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसमें सोने के जेवरात, 40 लाख रुपये नकद, एक गाड़ी और फर्नीचर शामिल था. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दो करोड़ रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया.
बेडरूम में खुफिया कैमरा और पति की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटा और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. इससे भी बढ़कर, उसने कमरे में एक खुफिया कैमरा लगा रखा था, जिससे उसने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए. इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा. जब पीड़िता ने इस बारे में अपनी सास और ससुर को बताया, तो उन्होंने भी उसे धमकाना शुरू कर दिया.
ससुर ने रेप, पति ने किया गला घोंटने का प्रयास
पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसका पति उसे एक ऐसे घर में ले गया जहां पहले से एक युवक मौजूद था. पति ने उस युवक के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और युवक ने भी उसे धमकाया. पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची, तो उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने इस घिनौनी करतूत की शिकायत अपने पति से की, तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की. अगले ही दिन वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई. एसीपी छत्ता, पीयूष कांत राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
You may also like
Bihar Elections: पीएम मोदी आज गयाजी में 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, देंगे कई सौगाते
'तारक मेहता...' की पुरानी 'रीटा रिपोर्टर' को भूले तो नहीं? 40 की प्रिया ड्रेस तो कभी साड़ी पहन लगती हैं ग्लैमरस
'गर्ल क्रश एडवोकेट' बनीं स्वरा भास्कर! ट्विटर पर खुद किया ऐलान, कबूली थी डिंपल भाभी पर फिदा होने की बात
IBPS Clerk Vacancy 2025: बैंक क्लर्क की 10 हजार वैकेंसी में आवेदन का एक और मौका, आगे बढ़ गई लास्ट डेट
लिफाफा कांड वाले SDM नाप दिए गए, ऑफिस में घूस लेते वायरल वीडियो के बाद योगी सरकार तगड़ा ऐक्शन