वैसे ये जाहिर सी बात है यदि आप अचे निर्णय लेते है आप कार्यो को मेहनत से करते है और पूरी लगन के साथ को आप जीवन में सफल होंगे। लेकिन इसके बाद भी बहुत पहले से ज्योतिष शाश्त्रो में हाथो की बनावट, हथेली पर रेखाओ को पढ़ कर इंसान के जीवन के बारे में बताया जाता है और ये बाते बहुत हद तक सही होती है। हाथ की रेखएं पढ़वाना हर कोई चाहता है
सब अपने जीवन में आने वाले भविष्य को जानने के लिए उत्सुक रहते है की आने वाला जीवन आपका कैसा रहेगा। आज हम आपको आपके हाथ में कुछ ऐसे चिन्हो के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही भाग्यशाली और फलदायक होते है।
1. पेड़ का निशान होनाहथेली पर पेड़ का निशान होना बहुत ही ज्यादा सुबह मन जाता है पेड़ वैसे ही फल देता है और हथेली पर होना तो अत्यंत सुभकारी है जिस पर्वत पर ये निशान होता है उसको गुणों को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है।
2. ध्वजहाथ पर ध्वज का निशान भी शुभकारी है इस प्रकार के निशान वाले इंसान हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते है अदालती विवादों में तो इनका बहुत साथ रहता है।
3. मछली का चिह्न
इस प्रकर का निष्णा काफी ही चमत्कार मन जाता है जी न लोगो के हाथ में ये निशान होता है उन लोगो के जीवन में कोई न कोई चमत्कार होता हैं। किस्मत के बहुत धनि होते है अचानक ही इन लोगो को बहुत सारा धन मिल जाता है किस्मत कभी भी पलट कर जीवन चमका देती है।
4. हाथी का चिह्नहाथी का निशान होना सुबह होता है हाथी को भगवान श्री गणेश जी का सूचक मन गया है ये लोग जीवन में हर क्षेत्र में जीत हसिल करते है सारे सुख सुविधाएं प्राप्त होती है। इन लोगो का दुश्मन भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते है।
5. स्वस्तिकये निशान खुद ही पवित्र और शुभ माना जाता है ये निशान वाले व्यक्ति जीवन में धर्म के कार्यो में एवं धर्म से जुडी चीज़ो में बहुत ही अच्छा करते है और मान सम्मान बहुत प्राप्त करते है।
6. मंदिर का निशानजिन लोगो के साथ में मंदिर का निशान बनता है ऐसे लोग जीवन में सर्वश्रेष्ठ को प्राप्त होते है ये लोग जीवन में बहुत ही सुखी और शांति से जीवन व्यक्त करते है। ये लोग बहुत ही सात्विक किस्म के होते है जीवन में कभी कोई भी गलत काम नहीं करते है।
7. त्रिशूल का निशानत्रिशूल एक सौभाग्य का निशान है ये निशान वाले लोग जीवन में हर सुख सुविधा को प्राप्त करते है और मन सम्मान भी। ये बहुत ही किस्मत वाले होते है।
8. रथ का निशानरथ का निशान राज योग को दर्शाता है ये निशान ज्यादतर किसी राजा के हाथ में ही पाया जाता है जो किसी राज्य पर राज करता है पहले के राजाओ के हाथो में ये निशान पाए गए है।
You may also like
बलरामपुर : लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंत्री से लगाई गुजर
बलरामपुर : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में दहेजवार की टीम चैंपियन
बलरामपुर : रामानुजगंज के चार मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों का हरिद्वार में खेले जा रहे प्रतियोगिता में चयन
सुबह सुबह इसका पानी पिने से लिवर को मिल जायेगा नया जीवन, पेट में जमी जिद्दी से जिद्दी कब्ज होगी दूर ∘∘
जेडी वेंस भारत दौरे पर: प्रधानमंत्री एस. जयशंकर के साथ टैरिफ और व्यापार पर चर्चा की