UP News: अलीगढ़ की सास अनीता देवी और उसके प्रेमी दामाद राहुल को पुलिस खोज रही है. अब ये मामला अलीगढ़ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. दरअसल दामाद अपनी सास को कहां भगा ले गया है? इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पा रही है. दोनों की लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है. दोनों कहां हैं? इसका किसी को कुछ नहीं पता है. पिछली 5 रातों से सास अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार है. दोनों को गायब हुए 144 घंटे हो चुके हैं. दोनों 5 दिन साथ काट चुके हैं. मगर दोनों ऐसे गायब हुए हैं कि पुलिस तक दोनों को खोज नहीं पा रही है. उसके हाथ भी खाली हैं.
बता दें कि दोनों पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने अपने मोबाइल ही बंद कर लिए हैं. पिछले 5 दिनों से दोनों की लोकेशन पुलिस नहीं खोज पा रही है. ये पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पिता-बेटी घर में हुए बंदहमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, अब अनीता देवी के पति जितेंद्र और अनीता देवी की बेटी शिवानी सदमे में हैं. बता दें कि पति जितेंद्र और बेटी ने खुद को घर में बंद कर लिया है. वह घर से बाहर नहीं आ रहे हैं. जितेंद्र पहले तो सामने आकर बात भी कर रहे थे. मगर अब वह चुप हो चुके हैं और किसी से भी बात नहीं कर रहे हैं.
You may also like
10 देश जो बसने के लिए पैसे, घर और गाड़ी दे रहे हैं
सुनो बाबू, इस साल रह लेना कुंवारी..पटवारी की परीक्षा में फेल हुए शख्स ने GF के नाम लिखा संदेश ˠ
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर की खुलकर बात
टीवी की 10 पढ़ी-लिखी बहुएं: अनपढ़ किरदार निभाने वाली शिक्षित अभिनेत्रियां
स्मृति के 116 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाये 342/7