सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी रोहू मछली को जबरदस्ती शराब पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति मछली को कसकर पकड़ता है और बीयर की बोतल उसके मुंह से सटाकर घूंट-घूंट शराब पिलाता है। हैरानी की बात यह है कि मछली बार-बार मुंह खोल रही है, जिसे देखकर कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे पशु क्रूरता बता रहे हैं। वीडियो पर बवाल इतना बढ़ गया कि कई यूजर्स ने PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) को टैग कर कार्रवाई की मांग की।
वहीं, कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “ये तो असली किंगफिशर निकली।”। लेकिन सवाल उठता है—क्या सच में मछलियां नशे में आ सकती हैं? विज्ञान इस पर क्या कहता है? आइए, इस वायरल वीडियो का पूरा सच जानते हैं।
मछली को ‘किंगफिशर’ बना दिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मछली को मजबूती से पकड़कर उसके मुंह में बीयर डाल रहा है, जिसे वह बार-बार मुंह खोलकर पीने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति भी मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार कमेंट्स आए। कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘ये तो असली किंगफिशर निकली।’ तो वहीं कुछ ने इस कृत्य की आलोचना करते हुए इसे अमानवीय बताया।
पशु प्रेमियों में भड़का गुस्सा, PETA से की शिकायत
वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन के रूप में लिया, लेकिन कई लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) को टैग कर दिया और उनसे इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की। एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘PETA कोने में रो रही है।’
क्या मछलियां वास्तव में नशे में आ सकती हैं?
इस वीडियो को लेकर सवाल उठने लगे कि क्या मछलियों पर शराब का असर होता है? रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि शराब के संपर्क में आने से मछलियों के व्यवहार में बदलाव होता है। प्रयोगों में पाया गया कि शराब के हल्के नशे में मछलियां समूहों में तेजी से तैरने लगती हैं और सामान्य से ज्यादा सक्रिय भी हो जाती हैं। लेकिन लंबे समय तक शराब के संपर्क में रहने से मछलियों की तैराकी क्षमता प्रभावित हो सकती है और उनके शरीर में विषाक्तता बढ़ सकती है।
हंसी-मजाक या गंभीर अपराध?
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। क्या यह सिर्फ मजाकिया हरकत है या पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है? कुछ लोग इसे हानिरहित मनोरंजन कह रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार नैतिक रूप से गलत है। सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाया हुआ है और देखने वाली बात होगी कि क्या इस पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं।
You may also like
साइलेंट किलर ये हैं 3 सफेद चीजें, इन्हें अवॉइड करे या कम खाए‹ ⤙
BAN vs ZIM 2nd Test Dream11 Prediction: मेहदी हसन मिराज को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल
Maruti Baleno Premium Hatchback: Petrol and CNG Options, Price, Mileage, and Features Explained
IPL में घटिया प्रदर्शन के बाद भी, Maldives में मौज काट रही है पूरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, 99% लोग नहीं जानते सही कारण. जानें वजह‹ ⤙