बेडरूम बंद था, लेकिन कुंडी नहीं लगी थी. तभी अधेड़ उम्र की महिला कमरे में अचानक दाखिल हुई. उसने बेडरूम का जो नजारा देखा उसे देख बुजुर्ग महिला के रोंगटे खड़े हो गए. महिला का पति और बहू आपत्तिजनक हालत में थे. दोनों संबंध बना रहे थे. महिला ने आपा खो दिया और दोनों पर चिल्लाने लगी. कहा- मैं बेटे को सारी बात बता दूंगी. इसके बाद जो हुआ, वो वाकई बेहद खौफनाक था.
बुजुर्ग महिला की टॉयलेट की टंकी के अंदर लाश मिली. मामला जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का है. यहां एक घर से गुरुवार की शाम से चौकीदार घुरहू यादव की पत्नी गीता देवी (50) गायब थी. बहू गुड़िया ने अपने पति दीपक से बताया कि कोई अनजान व्यक्ति बाइक से आया था, जिनके सास गीता देवी बैठकर चली गई हैं. काफी देर बाद भी गीता देवी वापस नहीं लौटीं तो घरवालों में चिंता बढ़ गई. रिश्तेदारों और गांव में तलाशने के बाद पता नहीं चला, तो घुरहू यादव ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी गीता देवी लापता हो गई है. वहीं, पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस द्वारा जांच पड़ताल में बीते शनिवार को सुबह दरवाजे पर बनी शौचालय की टंकी में लापता गीता देवी की शव मिली. खबर मिलते ही गांववालों की भीड़ जुट गई. टंकी का ढक्कन हटाकर शव को बाहर निकाला गया. मौके पर पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. जहां पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से महिला की मौत की पुष्टि हुई है.
ऐसे खुला हत्या का राज
मामले मे एसपी संतोष मिश्रा द्वारा इस हत्या की खुलासे के लिए टीम का गठन किया. बहू, मृतका के बेटे और पति (घुरहू यादव) चौकीदार से अलग-अलग पूछताछ की तो तीनों के बातों में काफी अंतर मिला. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को कड़ाई से पूछताछ की तो पति घुरहू और बहू गुड़िया ने मुंह खोल दिया. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच पिछले दो साल से अफेयर था.
पति-बहू को आपत्तिजनक हालत में देखा
एक सप्ताह पहले मृतका गीता देवी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और विरोध करने लगी, जिससे विवाद शुरू हो गया. बहू और ससूर रास्ते से हटाने के लिए एक कहानी रच डाली और गुरुवार की शाम को गीता देवी के सिर पर अधजली लकड़ी और ईंट से वार कर मौत के घाट उतार दिया. शव को घर के शौचालय की पानी टंकी में छुपा दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल एक अदद अधजला लकड़ी का पाया और एक ईंट का आधा टुकड़ा, एक ऊनी स्वेटर और ऊनी सलवार खून लगा को बरामदगी कर हत्यारे ससुर और बहु को जेल भेज दिया.
You may also like
यूपी में लूटेरी दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद दूल्हे को ठगा
IPL में पहली बार किसी विदेशी ने हासिल किया ये खास मुकाम, बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए ये कीर्तिमान
SRH vs DC IPL 2025 Match Prediction: Weather Forecast, Pitch Report & Probable Playing XI
IPL 2025, MI vs GT Match Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच का मैच कौन जीतेगा?
नालंदा में 600 बोरा चीनी गायब मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, 55 बोरा चीनी बरामद