एक रहस्मय मंदिर जिसका नाम मेहर देवी मंदिर है और जो की सतना जिले में स्थित है | यहाँ माँ शारदा के साथ साथ अन्य मुर्तिया भी जैसे की नरसिम्ह भगवान् की मूर्ति यहाँ प्रसिद्ध है | असल में इस मंदिर में रात्रि में आने वाले भक्त सुबह का सूरज नहीं देख पाते है | ऐसा इसलिए है क्योंकि इस मंदिर को स्थापित करने वाला २ भक्तो की आत्मा यहाँ रात को आती है और इसके पीछे काफी बड़ी कहानी है जो हम आपको बताने वाले है |
रात्रि में 2 – 5 जाना वर्जित हैकाफी सालो पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था जो की लगभग 502 ई. में हुआ था | यहाँ दो सहनशाओ की भी मुर्तिया है और माना जाता है की भक्तो को माता के दर्शन के साथ साथ ही उनके भी दर्शन जरुरी करने चाहिए | इन दोनों का नाम है उदल और आल्हा जो की एक समय में शारदा माँ पर अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार थे क्योंकि वे उनके सच्चे भक्त थे | कहा जाता है की उदल और आल्हा माँ की पूजा करने रात के 2 बजे से 5 बजे के बिच आते थे और आज भी उनका आना जाना यहाँ होता रहता है |
ऐसा इसलिए क्योंकि वे दोनों माँ के दर्शन सर्वप्रथम करना चाहते थे और हमेशा ऐसा ही करते थे | और इसी दौरान वे दोनों माँ शारदा का अपने हाथो से श्रृंगार भी कर जाते है | इस समय मंदिर को सख्ती से बंद कर दिया जाता है और किसी को भी इस दौरान अंदर जाके दर्शन करने की अनुमति नहीं है और यदि ऐसा कोई करता है तो वह मृत पाया जाता है बिना किसी घाव बिना किसी रोग उसकी मृत्यु पक्की है |
You may also like
IPL 2025: सातवीं हार के बावजूद कमिंस SRH के भविष्य को लेकर आशावादी, कहा- मैं भी उतना ही दोषी, जितना कोई और
नाभि में रूई क्यों आती है, आपके साथ भी आ रही समस्या तो करें ये उपाय 〥
IPL 2025, PBKS vs LSG Match Prediction: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
आंसुओं को रोकना पड़ सकता है भारी, सेहत को होता है नुकसान, जाने रोने के 4 फायदें 〥
Panchayat Season 4 Teaser: पंचायत सीजन 4′ का टीजर रिलीज, 2 जुलाई को होगा स्ट्रीम, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी