बीते गुरुवार मलिहाबाद के ईसापुर गांव में 28 साल की गीता और उसकी 6 साल की बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दोनों मां बेटी के शव अंदर से बंद मकान के अपने कमरे में पड़े थे. बेटी के माथे पर चोट के निशान थे और 28 साल की गीता को भी किसी वजनदार चीज से मारकर फिर उसका गला काटा गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. शुरुआती जांच में पुलिस को दो चीज साफ हो गई पहले घर में कोई जबरन नहीं घुसा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था. दूसरे घर में कोई लूट या चोरी की वारदात भी नहीं हुई है क्योंकि गीता ने जो जेवरात पहने थे या कमरे में जो अलमारी रखी थी, वह जस की तस थी.
पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें लगा दींघटना के खुलासे में पांच टीमें लगा दी गई. सर्विलांस टीम को मौके से दो स्मार्टफोन बरामद हुए. पुलिस ने जब दोनों ही फोन को परखना शुरू किया तो उसका माथा ठनक गया. गीता के एक फोन पर सिम लगा था जिस पर बात होती थी लेकिन दूसरे फोन पर कोई बातचीत नहीं थी. सिर्फ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया अपलोड था. गीताकी कॉल डिटेल खंगाली गई. जैसे ही पुलिस के सामने गीता की 2024 से 5 2025 तक, यानी बीते 11 महीने की कॉल डिटेल सामने आई, तो अफसर हैरान रह गए. 11 महीने में गीता ने एक नंबर पर 1694 बार बात की थी, लेकिन अचानक बीते 20 दिनों से उस नंबर पर गीता ने कोई बात नहीं की थी.
You may also like
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ♩
महिला अपराधी ने जेल में छिपाई रिवॉल्वर, प्रशासन को नहीं लगी भनक
चेहरे पर रहेगा जीवन भर “निखार” बस करें ये छोटा सा काम
मेरठ में छात्रा ने स्कूल मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया
अटारी-वाघा बॉर्डर बंद, आवाजाही बंद, कई परिवारों को लौटाया गया