Jashpur Husband Murder: जशपुर जिले में एक महिला ने अपने 43 साल पति संतोष भगत की हथौड़े से मारकर हत्या कर, लाश को कंबल में लपेटकर एक ट्रॉली-सूटकेस में भर दिया. आरोपी पत्नी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र भेजी गई टीम उसकी तलाश कर रही है.
Jashpur Husband Murder: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भिंजपुर गांव में एक महिला ने अपने पति की दर्दनाक हत्या कर दी. आरोपी पत्नी ने पति की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में भर दिया. इस मामले का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी ने अपनी बेटी को फोन करके बताया कि उसने पति की हत्या कर लाश ट्रॉली बैग-सूटकेस में बंद कर दी है. पुलिस ने सूटकेस से मृतक का शव बरामद कर हत्या की FIR दर्ज की है.
घर से फरार पत्नीआरोपी महिला पति को मौत के घाट उतारकर घर से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र की ओर टीम रवाना कर चुकी है. पुलिस ने बताया कि अगले दिन महिला ने अपनी बेटी को कॉल किया और कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है.
वह शव को कंबल में लपेटकर सूटकेस में डाल चुकी थी. इस बात को सुनकर बेटी घबरा गई. 9 नवंबर को वह अपने पति के साथ मिलकर भींजपुर गांव पहुंची और वहां पहुंचकर अपनी मां-पिता के झगड़े व हत्या की बात अपने ताऊ विनोद मिंज को बताई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूटकेस में बंद की पति की लाशइस मामले की पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पहुंची और मृतक के घर की तलाशी ली. वहां रेड सूटकेस मिला, जब उसे खोला गया, तो उसमें से संतोष भगत का शव निकला कंबल में लिपटा हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
क्या थी हत्या की वजह?पुलिस ने बताया है कि संतोष भगत (43) के भाई विनोद मिंज ने 9 नवंबर को दुलदुला पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया गया है कि संतोष अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भींजपुर गांव में रहते थे. उनकी पत्नी मुंबई में नौकरी करती थीं और गांव आती-जाती थीं.
7 नवंबर को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी दौरान उनकी मंझली बेटी को फोन आया था, जिसमें उसने मां-पिता के झगड़े की आवाजें सुनीं, लेकिन किसी से बात नहीं हुई और फोन कट गया. इसके बाद ही महिला ने पति संतोष की हत्या कर दी.
You may also like

Delhi Blast: भूटान से लौटते ही एक्शन में पीएम मोदी, शाम 5 बजे करने जा रहे CCS और कैबिनेट की बैठक

नक्सल इलाके में कार की 'सीक्रेट' सीट के नीचे नोटों का ढेर, गिनते में छूटे पसीने, घंटों से गिन रहीं बैंक और पुलिस

डीजे में डांस करते समय लगा धक्का तो युवक ने दूल्हे को चाकुओं से गोदा, ड्रोन कैमरे ने आरोपी का दो किलोमीटर तक किया पीछा

Mumbai Water Cut: मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं




