ट्रेन आज हर किसी इंसान के जीवन के लिए बहुत जरुरी हो गयी हो ट्रेन एक लम्बी दूरी के सफर के लिए हम साधन बन गया है गरीब हो या अमीर इंसान सब ट्रेन का इस्तेमाल करते है। आप सभी लोगो ने भी ट्रेन का सफर किया होगा और जब कभी रेलवे फाटक से गुजर रहे होंगे तो ट्रेन को जाते हुए भी देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ये गौर किया है की ट्रेन आखिरी डिब्बे पर एक एक्स का निशान बना होता है क्या आप उसका राज़ जानते है की ये एक्स का निशान आखिर क्यों बनाया जाता है इसका क्या मकसद होता है ?
नहीं, ना तो आअज हम आपको इस राज का सच बताएंगे आखिर ये एक्स क्यों होता हैये एक्स का निशान ये बताता है की ट्रेन ख़तम हो गयी है इसके बाद अब कोई और डिब्बा नहीं जोड़ा जाएगा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ये निशान लाल रंग या सफ़ेद रंग से बना होता है।
आजकल के आधुनिक ट्रेनों में ये निशान ना होकर बिजली के दीपक है पहले ये दीपल तेल के हुआ करते थे। ये लाइट्स हर 5 सेकंड में चमकती है रेलवे के जो नियम बनाये गए है उनमे ये साफ़-साफ़ लिखा गया है की हर ट्रैन के अंतिम में ये निशान होना जरुरी है यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो ये रेलवे के नियमो का उलंघन होगा।
इन्ही निशानों के अलावा ट्रेन के अंतिम डिब्बे में “LV” भी लिखा होता है ये अंग्रेजी भाषा में लिखा होता है इसका रंग भी लाल या सफ़ेद होता है इस बोर्ड का मतलब ये होता है की ये अंतिम वहां है यदि कोई ट्रेन जा चुकी है और कोई स्टाफ “LV” बोर्ड नहीं देखता है तो इसका मतलब ये है की ट्रेन अभी पूरी नहीं आयी है या फिर कोई आपातकालीन कार्य को किया गया है
You may also like

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक, विपक्ष ने कम बैठकों के लिए सरकार को घेरा, चर्चा से भागने का आरोप लगाया

नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव 2025 में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 'विकसित भारत सिटी प्रदर्शनी' का किया उद्घाटन

नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लाइटों में खराबी, विमानों की आवाजाही रोकी गई, मरम्मत में जुटे कर्मचारी

पूर्णिया में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा- अधिकार मांगने वालों को पिटवाती है सरकार

हथकड़ी लगाकरˈ एक दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल, जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल﹒




