Next Story
Newszop

दिल्ली में आज से चलेंगी ठंडी हवाएं, बिहार में कल आफत बनी बारिश, पढ़े वेदर रिपोर्ट..

Send Push

Weather Update: देश के कई हिस्सों में आज गर्मी से राहत मिल सकती है. गर्मी की तपिश झेल रही दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है. इससे मौसम सुहावना बन सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चलने और गरज के साथ बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

बिहार में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान घर में रहने की सलाह दिया है साथ ही पेड़ पौधों और बिजली उपकरणों से दूर रहने के लिए भी कहा है. विदित हो कि बिहार में बुधवार को मौसम ने जमकर कहर बरपाया है. गरज के साथ आकाशीए बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेगूसराय में सबसे अधिक 5, दरभंगा में 4, मधुबनी में 3 और समस्तीपुर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. घटना पर शोक जताते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

यहां जारी रहेगा गर्मी का कहर

कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाओं के बीच मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गर्मी का कहर जारी रहने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 10, 14 और 15 अप्रैल को लू चल सकती है, वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ इलाकों में 15 अप्रैल को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है. गर्मी अब दिन के साथ रात में भी असर दिखाने लगी है. दिल्ली, यूपी, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में रातें भी गर्म होने लगी हैं.

Loving Newspoint? Download the app now