Husband Divorced Woman After Growing Facial Hair: हमारे समाज में किसी को भी उसके लुक्स से जज करने की आदत होती है. इंसान कैसा है, उसके लिए स्वभाव, व्यवहार और ऐसी चीज़ें नहीं देखी जातीं बल्कि ज्यादातर लोग सिर्फ इंसान की शक्ल देखकर ही तय कर लेते हैं कि वो कैसा होगा. यही वजह है कि इंसान की शारीरिक कमी को उसकी पर्सनालिटी को जज करने का आधार मान लिया जाता है. हालांकि, ऐसा नहीं होना चाहिए.
पुरुषों को लोग उनकी कद-काठी को लेकर जज करते हैं, जबकि महिलाओं के लिए तरह-तरह के पैमाने सेट किए गए हैं. अगर वे कहीं इनमें फिट न हों तो समाज उन्हें ज़लील करना शुरू कर देता है. कुछ ऐसा ही हुआ पंजाब की रहने वाली मनदीप कौर के साथ. कभी सामान्य महिलाओं की तरह दिखने वाली मनदीप की शादी के बाद उनके चेहरे पर बाल उग आए. पुरुषों की तरह दाढ़ी-मूंछ देखकर मनदीप के पति ने उन्हें तलाक दे दिया.
शादी के बाद निकली दाढ़ी-मूंछ मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक साल मनदीप की सामान्य तौर पर शादी हुई थी और कुछ सालों तक वो खुशहाल ज़िंदगी जीती रही. दिक्कत तब हुई, जब उनके चेहरे और ठुड्ढी पर बाल उगने शुरू हो गए. इस घटना के बाद मनदीप के पति ने उसने तलाक ले लिया और मनदीप डिप्रेशन में चली गईं. दुखी मनदीप ने गुरद्वारा जाना शुरू कर दिया और यहीं से उसे अपने शरीर को जस का तस स्वीकार करने की प्रेरणा मिली. उन्होंने चेहरे के बालों को हटाना बंद कर दिया और सिर पर पगड़ी पहनने लगीं. वो मोटरसाइकिल से चलती हैं अपनी कमज़ोरी को अपना स्टाइल बना लिया.
नए लुक में खुश हैं मनदीप उन्हें देखकर तब तक कोई महिला नहीं जान पाता, जब तक वे अपनी आवाज़ में बात नहीं करतीं. वे अपने भाइयों के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाती हैं और आत्मविश्वास के साथ ज़िंदगी जी रही हैं. मनदीप की ही तरह इंग्लैंड की रहने वाली हरनाम कौर ने भी अपने चेहरे के बालों को शेव करना बंद कर दिया और वे अब दाढ़ी-मूंछ के साथ कॉन्फिडेंटली चलती हैं.
You may also like
Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने दुनियाभर में मचाया गदर, सिर्फ 6 दिनों में छाप डाले इतने करोड़
बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान की चुप्पी से NDA में बढ़ी बेचैनी, सीट बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार
क्रिकेट के मैदान पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलने वाले धोनी असल जीवन में बने पायलट, अब आसमान में दिखाएंगे हुनर
अयोध्या जाने का प्लान है? रुकिए! रामनगरी में आज भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम का पूरा हाल
12th Indian Bike Week 2025: दिसम्बर में होगा धमाकेदार आगाज, KTM समेत कई कंपनियां पेश करेंगी नई बाइक्स