Next Story
Newszop

87 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी सड़क पर नहीं चला सकते ये Bentley कार! वजह जान चौंक जाएंगे आप

Send Push

दुनिया में लकड़ी से बनी लग्जरी कारों के मॉडल्स कई बार सुर्खियां बटोरते हैं. इसी कड़ी में अब बेल्जियम से आई एक Bentley Continental GT इंटरनेट पर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है. बता दें, इसकी कीमत 98,900 डॉलर (लगभग 87 लाख रुपए) है. ये कीमत इतनी है कि आप इसी दाम में एक इस्तेमाल की हुई Bentley भी खरीद सकते हैं. जिसे आप सड़क पर चला भी सकते हैं.

शानदार डिटेलिंग के साथ बनी आर्ट पीस

ये वुडन Bentley Continental GT दिखने में हूबहू असली ब्रिटिश लग्जरी कार जैसी लगती है. इसका डिजाइन ND Woodworking Art की मशहूर वुडन कार क्रिएशन जैसा है. पूरी कार मरीन -ग्रेड और प्लाईवुड से बनाई गई है. इसे तैयार करने में 3,000 घंटे से ज्यादा का समय लगा और हजारों लकड़ी के टुकड़ों को जोड़कर इसे एक मजबूत वुडन Bentley Continental GT बनाया गया.

image

डिजाइन और फीचर्स

बता दें, ये आर्टवर्क बेंटली की तीसरी जनरेशन कॉन्टिनेंटल GT (2017-2024) से इंस्पायर है. इसमें बड़ा ग्रिल, बंपर इंटेक्स, एग्ज़ॉस्ट आउटलेट्स और ओवल-शेप हेडलैंप्स जैसी बारीक डिटेलिंग देखने को मिलती है. डेडलाइट और टेललाइट के चारों और गहरें रंग की फिनिश दी गई है, जो इसे और भी शानदार बनाती है. इसके अलावा इसमें 3D इम्बलम्स भी दिए गए हैं, जो इसे असली कार जैसा लुक देते हैं.

इंटीरियर भी शानदार

अगर आपको लगे की ये वुड से बनाई गई है तो इसके क्या दरवाजे खुलते होंगे? तो आपको बता दें, इसके दरवाजे खुलते हैं और अंदर का केबिन असली कॉन्टिनेंटल GT जैसा ही नजर आता है. इसमें डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और डोर पैनल्स तक की डिटेलिंग की गई है. सीटें लकड़ी की बनी हैं और उन पर बेंटली के डायमंड पैटर्न लेदर अपहोल्स्ट्री भी डिजाइन किया गया है.

पूरी तरह लकड़ी से बना वंडर

907 किलो वजन वाली इस कार में इंजन तो नहीं है, लेकिन इसमें रैक-एंड-पिनियन स्टीयरिंग लिंकेज दिया गया है, जिसकी मदद से ये आसानी से रोल और स्टीयर हो सकती है. पहिए और टायर भी लकड़ी से बने हैं. केवल स्टील एक्सल्स और एक्रेलिक विंडोज को छोड़कर पूरी कार लकड़ी की कलाकारी का नायाब नमूना है. ये अनोखी बेंटली कॉन्टिनेंटल GT भले ही सड़क पर दौड़ न सके, लेकिन कार प्रेमियों और आर्ट कलेक्टर के लिए ये किसी लक्जरी शोपीस से कम नहीं है.

Loving Newspoint? Download the app now