Next Story
Newszop

पत्नी ने पहना सोने का हार तो पुलिस ने पति को बुला लिया थाने, जानें फिर क्या हुआ ⁃⁃

Send Push

एक व्यक्ति ने शादी की सालगिरह मनाते हुए अपनी पत्नी को एक हार तोहफे में दिया जो कि बेहद ही बड़ा था और घुटनों तक लंबा था। इस हार की चर्चा कई दिनों से सोशल मीडिया पर की जा रही थी और हर कोई सोने का ये हार देखकर हैरान था। वहीं इस हार को देखकर पुलिस भी चिंता में पड़ गई और वीडियो देखने के बाद हार के मालिक को पुलिस ने थाने बुला लिया। जहां पर पुलिस ने हार के मालिक बालू कोली से कई देर तक पूछताछ की। ये मामला महाराष्ट्र राज्य का है।

क्या था वीडियो में

कल्याण के कोंगांव में रहने वाले बालू कोली की शादी की सालगिरह थी और वायरल हो रही वीडियो इनके सालगिरह के फेंक्शन की थी। वीडियो में बालू और इनकी पत्नी केक काटते हुए नजर आ रहे थे। वहीं केक काटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के लिए गाना भी गाया। इस वीडियो में इनकी पत्नी एक हार भी पहने हुए नजर आई जो कि घुटनों तक लंबा था। हार इस वीडियो में खूब चमक रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर जब पुलिस की नजर पड़ी। तो पूछताछ के लिए कोली को थाने बुलाया गया।

image

पुलिस ने बालू कोली की सुरक्षा के चलते ये सब किया। पुलिस के अनुसार ये वीडियो काफी वायरल हो चुकी थी। ऐसे में चोरों की नजर इस हार पर हो सकती थी। इसी मकसद से पुलिस ने बालू कोली को थाने बुलाकर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। हालांकि पूछताछ के दौरान बालू कोली ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने जो हार वीडियो में पहना था। वो सोने का नहीं था।

बालू कोली के अनुसार उन्होंने अपनी पत्नी के लिए निकली हार बनवाया था। पुलिस ने बालू कोली के इस दावे की भी जांच की। जिसे जांच में सही पाया गया। पुलिस ने उस ज्वेलर से पूछताछ की जिसने ये हार बनाया था। पूछताछ में ज्वेलर ने भी पुलिस से यही कहा कि ये हार निकली है और इसकी कीमत मात्र 38 हजार है।

image

कोंगांव के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर गणपत पिंगले ने जानकारी देते हुए बताया कि “हमनें वीडियो देखने के बाद सुरक्षा कारणों से बालू कोली को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था। उसने बताया कि वीडियो में उसकी पत्नी ने जो हार पहना है वो असली सोने का नहीं है। उस ने ये हार कल्याण में जिस ज्वेलर के वहां से बनवाया था हमने उनसे भी पूछताछ की। उन्होंने भी बताया कि ये हार असली सोने से नहीं बना है।

बालू कोली ने बताया कि “वीडियो में मेरी पत्नी ने जो हार पहना है वो असली सोने से नहीं बना है। मुझे अपनी पत्नी को एक बड़ा हार देना था। इसलिए मैंने बहुत समय पहले 38,000 रुपये में ये एक किलो वजन का नकली हार बनवाया था। मेरी पत्नी ने हमारी शादी की सालगिरह पर इसे पहना था। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया था। मैंने उन्हें इसको लेकर सभी जानकारी दे दी है।”

Loving Newspoint? Download the app now