किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
Samsung फैंस के लिए बुरी खबर! One UI 7 अपडेट का रोलआउट बग के कारण रुका
PM Ujjwala Yojana: Can Two Women from the Same Family Get Free LPG Cylinders? Know the Rules
नेपाली नववर्ष पर वीडियो संदेश जारी कर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र क्या हासिल करना चाहते हैं?
सर्दियों में प्रोटीन से भरपूर लड्डू: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बेहतरीन विकल्प
पाकिस्तानी महिला ने अपने पिता द्वारा की गई हैवानियत की कहानी साझा की