दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. दो दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं पहाड़ी राज्यों पर भी बारिश के चलते हालात खराब हैं. मौसम विभाग की ओर से अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट है.
राजस्थान में येलो अलर्ट जारीपूर्वी राजस्थान में भी इन दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राजस्थान के भी 20 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट और 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 26 और 27 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है.
अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसमअगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 27 और 29 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा में बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान गुजरात राज्य में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
इन राज्यों में भी भारी बारिशअगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. 26 अगस्त से 2 सिंतबर के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. 26 से 29 अगस्त के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान इन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथबारिश होने की संभावना है.
You may also like
'विपक्षी टीम ही दुश्मन होती है', मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा
Asia Cup 2025 : ओमान ने किया टीम का ऐलान, चार नए खिलाड़ियों को मौका
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल