चंडीगढ़, 17 अप्रैल . हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर चार्जशीट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है, जो भाजपा को पसंद नहीं आ रही है.
कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने से बातचीत में कहा, “सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर ईडी, सीबीआई और इलेक्शन कमीशन ने जांच की और 2015 में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया कि कोई गलत काम नहीं किया गया है. इसके बाद नरेंद्र मोदी को यह जांच पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने ईडी का कमिश्नर बदल दिया और फिर से इसकी जांच शुरू कर दी. पिछले 10 साल से जांच चल रही है. वो सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दबाना चाहते हैं, क्योंकि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग से लेकर हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है, जो भाजपा को पसंद नहीं आ रही है.”
उन्होंने आगे कहा, “नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर स्वतंत्रता आंदोलन के समय का है और पंडित नेहरू-सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसकी शुरुआत की थी. महात्मा गांधी इस अखबार के लिए लेख लिखते थे. कांग्रेस उस समय अंग्रेजों के खिलाफ एक आइडियोलॉजी सामने लाना चाहती थी, इसलिए इसकी शुरुआत की गई. लेकिन अब भाजपा सरकार सभी ताकत अपने पास रखना चाहती है और सभी को जेल में डालना चाहती है, जिसके खिलाफ हम लड़ते रहेंगे.”
ईडी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा से हो रही पूछताछ पर कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा सरकार गलत आरोप लगाकर गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है. इतना ही नहीं, कांग्रेस के गठबंधन सहयोगियों को भी टारगेट किया जा रहा है. भाजपा सरकार को सिर्फ यही आता है और वह जानती है कि जनता उनके खिलाफ खड़ी हो जाएगी, इसलिए वह हमें जेल में डालने लग जाती है.”
बता दें कि ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की है. इस कार्रवाई को लेकर वाड्रा ने कहा था कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.
रॉबर्ट वाड्रा ने 16 अप्रैल को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों को उपहार देने की जो योजनाएं बनाई है. मैं उन्हें जारी रखूंगा. सरकार मुझे अच्छे काम करने से नहीं रोक सकती.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: निकोलस रन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
PM Modi का ये करीबी नेता बनेगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! जल्द ही लगेगी नाम पर मुहर
शादी के 8 दिन बाद राजस्थान में उठा माता-पिता और बेटे तीनों का जनाजा, जानिए कैसे हुआ इतना भयानक हादसा
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर गाजियाबाद के व्यक्ति ने दी जान, सुसाइड नोट में CM योगी के लिए छोड़ा यह संदेश
वित्त वर्ष 2025 में भारत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 1.62 लाख के पार