मुंबई, 12 मई . टीवी एक्टर वर्शिप खन्ना ‘कुमकुम भाग्य’, ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे शो के लिए जाने जाते हैं. अब वह अपने आने वाले टीवी शो ‘पति ब्रह्मचारी’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस शो में वह अहम किरदार में नजर आएंगे.
उन्होंने शो में अपने रोल के लिए वजन भी कम किया है.
उन्होंने कहा, “मैंने अपने रोल के लिए चार किलो वजन कम किया. यह काफी है, लेकिन चलिए इससे आगे बढ़ते हैं. एक दिन बातचीत में यह बात निकलकर आई कि मुझे यह भूमिका पाने में नौ महीने लग गए, और इससे मुझे लगा कि यह संयोग नहीं है. वर्शिप खन्ना ने बिरजू को जन्म दिया और अब ठीक नौ महीने बाद पूरन को जन्म दे रहे हैं.”
एक्टर ने कहा, “दोनों किरदार, दोनों शो शशि सुमीत प्रोडक्शंस के हैं और मैं उसी प्रोडक्शन हाउस के नए शो में पूरन के रूप में वापसी कर रहा हूं.”
उन्होंने बताया कि उनका किरदार एक खुशमिजाज व्यक्ति की तरह है और वह खुद को उससे पूरी तरह से जोड़ पाते हैं.
उन्होंने कहा, “मेरे किरदार का नाम पूरन है. मैं हीरो के भाई का किरदार निभा रहा हूं. वह बहुत खुशमिजाज व्यक्ति है, जो जीवन के हर पहलू को जीता है. वह छोटी-छोटी बातों में खुश रहता है, मिडिल क्लास फैमिली से है, उसके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, लेकिन वह दिल से जीता है और खुश रहता है. वह प्यार और मानवता में विश्वास करता है. वह पॉजिटिव इंसान है. शो में उसके किरदार को देख दर्शकों को मजा आएगा.”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि दर्शक इस किरदार को पसंद करेंगे. मुझे उम्मीद है कि वह लोगों को प्रेरित करेगा क्योंकि जीवन को ऐसे ही जीना चाहिए. हमेशा समस्याएं आती हैं, पैसे की हमेशा कमी रहती है, लेकिन मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़नी चाहिए.”
उन्होंने आगे बताया कि वह अपने किरदार से बहुत जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, क्योंकि वह असल जिंदगी में भी उसके जैसे ही हैं.
उन्होंने कहा, “मेरे किरदार की तरह, मुझे छोटी-छोटी चीजों में खुशी मिलती है. मुझे सड़क किनारे चाय पीना पसंद है, मुझे पानी पुरी पसंद है. मुझे क्लबिंग पसंद नहीं है. मैं दोस्तों के साथ घर के माहौल में ड्रिंक या खाने पर बातें करना पसंद करता हूं. पारिवारिक माहौल- यही मेरी पहचान है. भले ही मैं डिनर के लिए या डेट पर बाहर जाता हूं, मुझे भीड़-भाड़ वाली जगहें पसंद नहीं हैं. एक छोटा सा रेस्टोरेंट या ढाबा.. जहां शांति हो, मेरे लिए वह परफेक्ट है. मुझे बात करना, लोगों से जुड़ना, हर पल का आनंद लेना पसंद है. छोटी-छोटी चीजें मुझे बड़ी खुशी देती हैं. मैं निश्चित रूप से इस किरदार से जुड़ा हूं.”
–
पीके/एबीएम
You may also like
भारत ने आतंकवाद का जवाब दिया, पीएम मोदी ने किया स्पष्ट : शाइना एनसी
कमल हासन ने 'शांति के सम्मान में' पत्र लिखकर सेना, देशवासियों को बताया 'गौरव'
डीजीएमओ हॉटलाइन वार्ताः पाकिस्तान बोला एक भी गोली नहीं चलाएंगे, शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे (लीड-1)
भारत के लोग जैसा चाहते थे, सेना ने वैसा ही किया : गुलाम अली खताना
भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम : शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े