भिवंडी, 16 अप्रैल . महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले 54 वर्षीय फरहत अखलाक शेख का शव भिवंडी के कारीवली गांव स्थित जंगल से बरामद किया गया. शव से सिर का हिस्सा गायब है.
फरहत अखलाक शेख मूल रूप से आजमगढ़ के सरायमीर इलाके के रहने वाले थे. पिछले कुछ सालों से वह भिवंडी के गैबी नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. हाल ही में वह बाईपास स्थित गोदरेज की एक हाउसिंग सोसायटी में स्थानांतरित हुए थे. 11 अप्रैल को उन्होंने परिवार के साथ एक छोटी सी पार्टी रखी थी, जिसमें उनकी बेटियां, दामाद और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके बाद, अगले ही दिन, यानी 12 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे वह घर से यह कहकर निकले कि बर्तन लौटाने कैटरर्स के पास जा रहे हैं. इसके बाद से वह लापता हो गए.
उनके लापता होने के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो उनका ओला स्कूटर करौली गांव के श्मशान भूमि के पास मिला. लेकिन, फरहत और उनके साथ गए युवक का कोई सुराग नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज में फरहत के पीछे पीले रंग की शर्ट पहने एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो हर कैमरे में अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहा था.
कुछ समय बाद फरहत का मोबाइल फोन ऑन हुआ, लेकिन वह किसी अन्य डिवाइस में एक्टिव हुआ. इसके बाद उनके ही मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर परिवार को पहले एक्सीडेंट होने की झूठी खबर दी गई और फिर फिरौती की मांग की गई. मैसेज में 80 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक की रकम मांगी गई थी.
शांति नगर पुलिस ने जांच को तेज करते हुए मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया. लोकेशन पुणे के चिंचवड़ इलाके की निकली, लेकिन आरोपी बार-बार जगह बदलता रहा, जिससे पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका. कई दिन की सघन तलाशी के बाद, 16 अप्रैल को फरहत अखलाक शेख का सिर विहीन शव भिवंडी के करौली गांव के घने जंगलों से बरामद हुआ. पुलिस अब इस निर्मम हत्या के पीछे के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Jokes: पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला..
इस चीज के आटे का सेवन करने से 10 गुना बढ़ जाएगी ताकत, विराट कोहली भी दे चुके हैं सलाह ☉
युजी चहल ने स्पिन से किया वार, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने इंस्टा स्टोरी के जरिए स्पिनर पर बरसाया प्यार
इस बीमारी में भूलकर भी न करें मखाना का सेवन, वरना जहर की तरह करेगा काम, जानिए किन-किन लोगों को रहना चाहिए इससे सावधान ☉
यह मेरे आईपीएल कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत : पोंटिंग