जोधपुर, 21 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत Sunday को जोधपुर में ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया गया.
यह मैराथन गौशाला मैदान से शुरू होकर सर्किट हाउस, रातानाडा और Police लाइन से होते हुए वापस गौशाला मैदान पर ही पहुंची. मैराथन को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त समाज की सीख देना है. हम चाहते हैं कि हमारे प्रदेश के युवा स्वस्थ समाज के निर्माण में शामिल हों.”
गरबा पंडालों में आधार कार्ड की जांच से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कई जगहों पर अवांछित लोग आ जाते हैं. ऐसे लोगों को रोकने के लिए यदि आयोजक समिति कोई कदम उठा रही है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की शब्दावली “निचले स्तर की” हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी कई बार गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी और एक बार तो एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार भी होना पड़ा था. लोकतंत्र में शब्दों की गरिमा बनाए रखना बहुत जरूरी है.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी Prime Minister मोदी के ‘खेलो इंडिया’ के संकल्प को याद किया. उन्होंने कहा कि Prime Minister का सपना ‘खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया’ रहा है.
शेखावत ने कहा, “Prime Minister के जीवन में सेवा और संकल्प का विशेष महत्व है, और इसी भावना से प्रेरित होकर देशभर के युवा मैराथन में भाग ले रहे हैं.”
–
एसएके/एबीएम
You may also like
हरी इलायची: यूरिक एसिड कंट्रोल और जोड़ों के दर्द की आसान दवा
मक्का पर फिर कब्जे का खतरा... सऊदी अरब ने सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को क्यों बुलाया? जुहायमन विद्रोह के खौफ में प्रिंस MBS
इन 2 तरीकों से नींबू खाने से अपच और पेट की परेशानी नहीं होगी
गांव जाने के लिए पत्नी से मांगे पैसे, मना करने पर चादर से घोंट दिया गला, बेटा बना चश्मदीद
Travel Tips: दुनिया में प्रसिद्ध है जयपुर का शिला देवी मंदिर, माता के आशीर्वाद से राजा मानसिंह ने जीते थे बड़ी संख्या में युद्ध