वाशिंगटन, 2 मई . अमेरिकी विदेश मंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के मामले में हार नहीं मानेगा, लेकिन यह भी सच है कि दुनिया भर में कई और महत्वपूर्ण समस्याएं हैं.
रुबियो ने कहा, “हम इसे छोड़ने वाले नहीं हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आएगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह तय करना होगा कि हमारी सरकार के सर्वोच्च स्तर पर वह इसे और कितना समय देना चाहते हैं.
फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “दुनिया भर में और भी महत्वपूर्ण मुद्दे चल रहे हैं, ऐसा नहीं है कि यूक्रेन में युद्ध का मुद्दा अहम नहीं है, लेकिन मैं कहूंगा कि चीन के साथ जो हो रहा है वह दीर्घावधि में अधिक महत्वपूर्ण है. ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षा और ये सभी अन्य चीजें जो हमारे सामने चल रही हैं.”
रुबियो ने कहा कि वाशिंगटन मॉस्को और कीव की स्थिति को समझता है. अधिकारी ने कहा, “वे करीब तो हैं, लेकिन फिर भी एक दूसरे से बहुत दूर हैं. और इसे संभव बनाने के लिए बहुत जल्द वास्तविक कामयाबी की जरुरत होगी होगी, या मुझे लगता है कि राष्ट्रपति को इस बारे में फैसला लेना होगा कि हम इस पर कितना अधिक समय देने जा रहे हैं.”
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेन्ज्या ने कहा कि रूस और अमेरिका ने अभी तक शांति योजना की बारीकियों पर चर्चा नहीं की है. उन्होंने कहा कि दोनों देश यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए अपनी बातचीत जारी रखे हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के संबंध में बुलाई गई बैठक में नेबेन्ज्या ने कहा रूसी-अमेरिकी वार्ता जारी है और शांति योजना की भावी रूपरेखा के बारे में बहुत सारी बारीकियों पर अभी चर्चा होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष की जब से शुरुआत हुई है, तब से ही हमारी ओर से यह कहा जा रहा है कि हम सैन्य अभियानों से संबंधित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कूटनीतिक रास्तों को अधिक प्राथमिकता देते हैं, इसलिए रूस दीर्घ अवधि के समाधान पर जोर दे रहा है, ताकि इस मौजूदा संघर्ष को खत्म किया जा सके.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
विराट, बेथेल के अर्धशतक और शेफर्ड की तूफानी पारी से आरसीबी के 213/5
पाकिस्तान के सामने गोला-बारुद की बड़ी किल्लत, चार दिन भी युद्ध में टिकना मुश्किल
5 signs you might be in a toxic relationship, red flags that cannot be overlooked…
गज़ब! 50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया 〥
IPL 2025 : शेफर्ड के बल्ले ने उगला आग, सबसे तेज अर्द्धशतक का बना दिया रिकॉर्ड...