Patna, 23 सितंबर . भोजपुरी Actor और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने बिहार के विकास का हवाला देते हुए कहा कि पहले उनको मौका मिला था, लेकिन राज्य में विकास बस एनडीए की Government में हुआ.
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है, उस पर आपका क्या कहना है? तो दिनेश लाल ने कहा, “अगर बिहार को मजबूत बनाया होता तो ही इसका कुछ फायदा होता. उनको मौका तो दिया था पर कुछ किया नहीं. देखिए, यह एनडीए Government में बना हुआ एयरपोर्ट है. पहले हम यहां आते थे तो लगता था बस अड्डे पर उतरे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “बिहार की जनता तो जान गई है कि एनडीए Government में बिहार के विकास ने रफ्तार पकड़ी है. तो इसको रोकने नहीं देना, फिर हमारी Government बनाना है ताकि बिहार ऐसे ही आगे बढ़े और तरक्की करे. यहां पर आप देखिए, इतना इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है, हाईवे बन रहा है, एक्सप्रेसवे बन रहा है. सीता मैया के यहां कॉरिडोर बनने जा रहा है, सीता मैया का धाम बनने जा रहा है. अब यहां पर रोजगार भरपूर होगा. यह सब एनडीए की Government ने किया है.”
सीमांचल में ओवैसी आ रहे हैं, चुनाव में क्या असर पड़ेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “वह तो हमेशा आते हैं, क्या असर पड़ा? पहली बार थोड़ी आ रहे हैं, पहले भी आ चुके हैं.”
तेजस्वी यादव ने हाल में एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें खेसारी लाल यादव ने बिहार के कर्मियों के बारे में बताया है. इसका जवाब देते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा, “देखिए, पहले तो वह बोलते थे कि जानते ही नहीं हैं. कम से कम पोस्ट तो की. अच्छी बात है. पहले तो कलाकारों को नचनिया बोलते थे. अगर आप पोस्ट करें तो ठीक है, अच्छी बात है. कलाकारों का सम्मान करें. वही तो हम लोग भी चाहते हैं कि आप किसी का अपमान ना करें, सबका सम्मान करें.”
उन्होंने जाते-जाते कहा कि बिहार की जनता जाग चुकी है, पहले वाला जंगल राज नहीं है. Government अच्छी है और बिहार तरक्की कर रहा है.
–
जेपी/एएस
You may also like
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर