श्रीनगर, 17 मई . भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद से हमारी संस्कृति को बहुत नुकसान पहुंचा है. अब हमारा ध्यान अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने पर है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एलओसी पर स्थिति ठीक है. बॉर्डर और एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की खबरें नहीं आ रही हैं, जो नुकसान हुआ है उसका मुआयना किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद नुकसान की भरपाई की जाएगी. इस दौरान पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है लेकिन अब हमारा पूरा ध्यान अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने पर है. हम नहीं चाहते कि उसमें कोई व्यवधान हो.
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों में सीमावर्ती क्षेत्रों को काफी नुकसान हुआ है. इसके लिए सरकार मुआवजा देने के लिए कह रही है.
सात भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजे जाने का जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि संसद के हमले के बाद भी डेलिगेशन भेजे गए थे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ऑपरेशन परिक्रमा रखा गया था, उस दौरान भी संसद डेलिगेशन कई देशों में भेजे गए थे. यह पाकिस्तान की हरकतों को अन्य देशों में रखने का अच्छा मौका है. इस दौरान बड़ी पार्टी के नुमाइंदे इन डेलिगेशन में शामिल होंगे और विदेशों में जाकर बात करेंगे.
गौरतलब है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार सात भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश भेज रही है. यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करने के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को अवगत कराएगा.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए चलाया गया. भारतीय सेना की इस एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा कुख्यात आतंकी मारे गए. प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दौरे पर जाएगा.
–
एएसएच/केआर
You may also like
गिल ने जीटी कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी महसूस की जा सकती है: पार्थिव पटेल
VIDEO: बारिश में भी कम नहीं हुआ Virat Kohli का क्रेज, चिन्नास्वामी में व्हाइट जर्सी पहन कर पहुंचे फैंस
दूल्हे का सेहरा चमचमाता लगता है! शादी में पगड़ी पर लगाई ऐसी चीज, लोग बोले- टेक्नोलॉजी अब हाथ से निकल चुकी है
तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन पर बोले ओवैसी- याद रखें भारत के साथ रिश्ते और पाक से ज्यादा मुस्लिम आबादी यहां...
जेनिफर लॉरेंस ने कांस फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई