Mumbai , 25 अक्टूबर . Actor सोनू सूद अपनी अभिनय प्रतिभा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. वह लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं और साथ ही लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित करते रहते हैं. इस बीच Saturday को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे लोगों को मदद के लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते दिखे. वीडियो में Actor कहते हैं, “अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है, तो ऊंची दीवारें नहीं, बल्कि बड़ी मेज बनाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ भोजन कर सकें. बांटने से प्यार बढ़ता है और गम घटता है. अगर हम और तुम मिलकर हाथ थाम लें तो यह दुनिया बदल सकती है. अगर आपके पास अतिरिक्त है तो उसे बांटकर देखिए. किसी के साथ खुशियां साझा करके देखिए. फिर देखिए, कैसे जीवन के रंग बदलते हैं. यह दुनिया सिर्फ प्यार से चलती है.”
उनकी ये बातें न केवल दिल को छूती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देती हैं.”
वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में बस एक नीला हार्ट इमोजी लगाया.
Actor ने हमेशा अपने कार्यों से दिखाया है कि मानवता और करुणा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. अब वे पंजाब में आई बाढ़ के बाद भी छोटे-छोटे गांवों में जाकर जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं और लोगों के घर बनवाने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि एक्टर को social media और रियल लाइफ में लोग मसीहा की तरह मानते हैं.
सोनू को आखिरी बार फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी दिखे थे. वह फिल्मों में अभिनय के अलावा, विज्ञापन और व्यवसायों से भी जुड़े हुए हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार




