New Delhi, 26 सितंबर . नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने Friday को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकी ऑपरेटिव की अचल संपत्ति जब्त की. यह ऑपरेटिव कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई में शामिल था.
जम्मू में एनआईए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर एजेंसी ने तारिक अहमद मीर की अचल संपत्ति जब्त कर ली. तारिक पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है और उसे अप्रैल 2025 में आरसी-01/2020/एनआईए/जेएमयू मामले में गिरफ्तार किया गया था.
जब्त की गई संपत्तियों में शोपियां जिले के मलडेरा गांव में सर्वे नंबर 82 मीटर के तहत 780 वर्ग फुट जमीन पर बना एक मंजिला मकान और इसी गांव में सर्वे नंबर 74 मीटर के तहत 8 मरला जमीन शामिल है. यह जमीन बाग-बगीचे के रूप में है.
हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी सैयद नवीद मुश्ताक के साथी तारिक को अक्टूबर 2024 में आईपीसी, आर्म्स एक्ट और यूएपीए के विभिन्न सेक्शन के तहत एनआईए स्पेशल कोर्ट, जम्मू में आरोपी बनाया गया था.
Friday की यह कार्रवाई कश्मीर में India की शांति, स्थिरता और सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से काम कर रहे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एनआईए की लगातार कार्रवाई का हिस्सा है.
–
डीकेपी/
You may also like
लखनऊ के पीजीआई इलाके में महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
ई़डी ने गुरुग्राम के तीन ठिकानों पर मारी रेड, जरूरी दस्तावेज बरामद
बिहार सरकार ने दो हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी
ईडब्ल्यूएफ अध्यक्ष ने आईओसी से न्यूट्रल एथलीट दर्जा खत्म करने की अपील की
रेल की पटरियों के बीच गिट्टियों का महत्व: जानें क्यों हैं जरूरी