मुंबई, 15 अप्रैल . महाराष्ट्र के ठाणे के घोडबंदर रोड पर कासार वडवली के साईनगर इलाके में स्थित एमबीसी पार्क में मंगलवार को एक जंगली हिरण देखा गया. यह हिरण इलाके में एक ट्रांसफॉर्मर केबिन में फंस गया था, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. हिरण को फंसा देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी.
घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस हवलदार श्री लहानगे ने दी. सूचना मिलते ही वन विभाग, आपदा प्रबंधन कक्ष और वाइल्डलाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की टीमें तेजी से मौके पर पहुंचीं. हिरण को सुरक्षित निकालने के लिए सभी ने मिलकर एक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीमों ने सावधानी और अनुभव के साथ काम किया, ताकि हिरण को कोई गंभीर नुकसान न हो. कड़ी मेहनत के बाद हिरण को ट्रांसफॉर्मर केबिन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
रेस्क्यू के दौरान पाया गया कि हिरण के एक पैर में मामूली चोट लगी थी. वन विभाग की टीम ने तुरंत हिरण को प्राथमिक उपचार दिया. चोट गंभीर नहीं थी, जिसके बाद हिरण को उपचार के बाद राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया, जहां वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सका.
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद की. वन विभाग और अन्य टीमों की त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की.
वन विभाग ने बताया कि हम वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. जंगल और मानव बस्तियों के बीच की दूरी कम हो रही है. ऐसे में जागरूकता और त्वरित कार्रवाई से न केवल वन्यजीवों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि मानव-वन्यजीव टकराव को भी रोका जा सकता है.
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए बांग्लादेश और बीएसएफ़ पर निशाना क्यों साध रही हैं ममता?
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल को इन राशियों पर बढ़ सकता है तनाव, जानिए समाधान
20 अप्रैल को चंद्रमा पर राहु की छाया पड़ने पर बदलेगी इन राशियों की किस्मत
IPL 2025: शाहरुख खान ने जिन्हे नहीं समझा किसी लायक, KKR के वही 4 खिलाड़ियों ने मचा रखा है भौकाल
नकली पनीर की मात्रा बढ़ गई है; बाजार के मिलावटी पनीर से बचें और घर पर ही दूध से ताजा पनीर बनाएं