पटना, 7 अगस्त . बिहार की राजधानी पटना में एक महिला का चोरी छिपे अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, यह पूरा मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है, जहां तीन युवकों ने एक महिला का चोरी-छिपे अश्लील वीडियो बना लिया और उसे दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. बताया गया कि कुछ दिनों तक महिला इस क्रम में मानसिक रूप से प्रताड़ित होती रही, लेकिन बाद में हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.
पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद पटना मध्य की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने एक विशेष टीम का गठन किया और मामले की छानबीन तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
पटना मध्य की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने Thursday को बताया कि पटना जिले के पाटलिपुत्र थाना में छह अगस्त को एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तीन युवक उसकी निजी फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस सूचना के प्राप्त होने के बाद इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई. इसके बाद पाटलिपुत्र थाना की टीम द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल, पुलिस तीनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले ने एक बार फिर साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
The post पटना: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, मोबाइल जब्त appeared first on indias news.
You may also like
GF का फोन था बिजी रात 2ˈ KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
100 रोटी, 6 देसी मुर्गे, 10 लीटरˈ दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान, आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
कभी भी ले सकते हैं संन्यास... 10 भारतीय खिलाड़ी, जिनके लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, एक तो 8 साल से बाहर
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिएˈ अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मतˈ चमकी रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक