बरेली, 23 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है. प्रदेश की जनता को विकास चाहिए और विकास एनडीए के शासन में ही संभव है.
संजय निषाद ने कहा कि 20 साल में एनडीए Government ने बिहार को विकास के पथ पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. बिहार की जनता का भरोसा एनडीए के साथ है.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निषाद समाज अपने मुद्दों को केंद्र में रखकर वोट करेगा और वह पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि निषाद समाज एनडीए के साथ है.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीतियों पर उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बिहार की पूर्व Government में फैले जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली है. बिहार की जनता को विकास चाहिए और हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि बिहार में एनडीए Government बनाएगी. विपक्ष के पास सिर्फ झूठे दावे हैं, जिस पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती है.
उन्होंने Lucknow में एक दलित युवक की पिटाई की घटना पर कहा कि यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब संजय निषाद ने कहा कि बिहार में रहने वाले निषाद समाज के लोग एनडीए को वोट करेंगे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि निषाद समाज एकजुट है और बिहार चुनाव में एनडीए को वोट करेगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. प्रदेश में मुख्य मुकाबला Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.
–
डीकेएम/पीएसके
You may also like

207 पुलिसकर्मियों की 38 टीमों ने 266 ठिकानों पर दी दबिश

माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट का फरार अपराधी गिरफ्तार

अमेरिका के नये प्रतिबंध से रूसी तेल आयात बंद करने पर मजबूर होगा भारत? बदलनी पड़ सकती है नीति, रूस से संबंध पर असर?

नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई` हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा

ये चमत्कारी ड्रिंक्स मोटापे को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़े और` शेयर करे




