Next Story
Newszop

सोलो ट्रिप पर गईं शिल्पा, पीछे रह गए राज कुंद्रा, बोले-'याद आ रही है!'

Send Push

मुंबई, 2 मई . बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह विदेश में सोलो ट्रिप पर हैं वहीं उनके पति राज कुंद्रा को उनकी याद सता रही है.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोलो ट्रिप की रोमांच से भरी वीडियो शेयर की, जिसमें वह साइक्लिंग करती दिख रही हैं, पहाड़ों पर चढ़ रही हैं, स्पा ट्रीटमेंट और अलग-अलग थेरेपी ले रही हैं. उन्हें योग करते, चर्च में घूमते और लजीज खाने का लुत्फ उठाते भी देखा जा सकता है.

वीडियो के बैकग्राउंड में “सनरूफ” गाना चल रहा है, जिसे निकी योर और डेजी ने गाया है. यह गाना खुशी को जाहिर करता है.

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दूर तक ट्रैवल करो, हर दिशा में जाओ, और अकेले सफर करो. क्योंकि अकेलेपन में ही इंसान खुद को अच्छे से समझ पाता है. 10 साल बाद मेरी पहली सोलो ट्रिप… इंतजार करना वाकई सही रहा.”

इस पोस्ट पर उनके पति राज कुंद्रा ने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. उन्होंने लिखा- “अगली बार सोलो हॉलिडे पर जाने में एक दशक मत लगा देना… ठीक है, मजाक अपनी जगह… लेकिन सच में तुम्हारी याद आ रही है!”

फिटनेस को लेकर संजीदा अभिनेत्री अक्सर हेल्दी आदतें सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं. हाल ही में वह सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ करती नजर आईं थीं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ, डिटॉक्स.” फोटो में शिल्पा इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ के दौरान हाथ में किताब लेकर पढ़ती दिखाई दीं. डिटॉक्सिफिकेशन फुट बाथ, जिसे फुट डिटॉक्स या आयनिक क्लींजिंग के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रक्रिया मानव शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह शरीर को डिटॉक्स करती है. शरीर के तनाव को दूर करने और दर्द में राहत पाने के लिए यह सुरक्षित और प्रभावी तरीका है.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now