रांची, 28 सितंबर . Jharkhand के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हजारीबाग जिले में वन भूमि घोटाले में चर्चित ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह के रांची स्थित आवास और दफ्तर सहित उनके छह ठिकानों पर Sunday को एक साथ छापेमारी शुरू की. एसीबी ने 25 सितंबर की शाम विनय सिंह को गिरफ्तार किया था.
आरोप है कि उन्होंने जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और अन्य Governmentी अधिकारियों के साथ मिलकर 2013 में अधिसूचित वन भूमि पर अवैध जमाबंदी कराई. बाद में हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के तत्कालीन डीएफओ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अधिसूचित वन भूमि पर किसी भी तरह की गैर-वानिकी गतिविधि या अतिक्रमण भारतीय वन अधिनियम, 1927 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 का उल्लंघन है.
इस पत्र में सर्वोच्च न्यायालय के 1996 में दिए गए आदेश का भी हवाला दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि जंगल-झाड़ी किस्म की भूमि का गैर-वानिकी उपयोग India Government की अनुमति के बिना संभव नहीं है. इसके बाद इस जमाबंदी को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया गया.
इस मामले में इसी वर्ष एसीबी ने जांच शुरू की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि गैर मजरुआ खास किस्म जंगल प्रकृति की भूमि, जिसे डीम्ड फॉरेस्ट की श्रेणी में रखा गया है, को अवैध रूप से विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर दाखिल-खारिज कर दिया गया.
यह प्रक्रिया उस समय पूरी की गई, जब आईएएस विनय चौबे हजारीबाग के उपायुक्त पद पर कार्यरत थे. ब्यूरो का कहना है कि आरोपी ने Governmentी अभिलेखों में हेरफेर कर करोड़ों रुपए की Governmentी भूमि को निजी स्वामित्व में बदलने की कोशिश की. जांच में विनय सिंह की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
एसीबी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई बरामद सामग्रियों के विश्लेषण के बाद की जाएगी.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी` तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो…' साइबर क्राइम पर अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से की खास अपील
जीएसटी 2.0 से बढ़ी परचेसिंग पावर, बिजनेस और निवेश के माहौल में भी हुआ जरूरी सुधार: एनके सिंह
अमेरिका ने हिजबुल्लाह संगठन को शस्त्रहीन करने के लिए लेबनॉन सरकार को दी मोटी रकम
विदेश में भारत के मान-सम्मान को गिराने की राहुल गांधी ने सुपारी ली: विश्वास सारंग