कोलकाता, 8 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था, इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता समिक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा.
भाजपा के राज्यसभा सांसद समिक बनर्जी ने कहा, “यह पश्चिम बंगाल है या बांग्लादेश बन गया है? किसी भी चीज पर विरोध जताना सबका अधिकार है, लेकिन विरोध का तरीका सही होना चाहिए. प्रदर्शनकारी पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं, पुलिस की गाड़ी को आग लगा रहे हैं, और रास्ते में हिंदुओं को देखकर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और उन्हें पीट भी रहे हैं. ऐसा इस देश में नहीं चल सकता.” बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य में इस प्रकार की हिंसा और अराजकता का मुख्य कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की राजनीति है.
उन्होंने कहा, “यह स्थिति इस वजह से बनी है कि यहां की सरकार इस्लामिक राष्ट्र के नागरिकों की तरह व्यवहार कर रही है. पश्चिम बंगाल में कानून का कोई महत्व नहीं रह गया है, और यहां पुलिस से भी कोई नहीं डरता.” समिक बनर्जी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार की वजह से प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बुरी हो गई है और लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है.
इस बयान के बाद भाजपा नेता ने राज्य की राजनीति को लेकर और भी तीखा हमला किया और कहा कि प्रदेश में आम नागरिकों की सुरक्षा की बजाय एक विशेष वर्ग को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में लोकतंत्र और कानून का पालन नहीं हो सकता और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर है.
बता दें कि वक्फ एक्ट के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों में आग भी लगा दी.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⑅
Mercedes-Benz G-Class Goes Retro With Limited “Stronger Than The 1980s” Edition: Only 460 Units Worldwide
फिल्म 'कोस्टाओ' में नवाज की टक्कर सोने के सौदागरों से, ट्रेलर में दिखी जबरदस्त झलक
दहेज के खातिर महिला को ससुराल वालों ने पिटाइकर घर से निकाला, इलाज के दौरान मौत
जयपुर दक्षिण में बड़ी पुलिस कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ रीट पास अपराधी गिरफ्तार