Lucknow, 9 अक्तूबर . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर Thursday को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा और विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कांशीराम के सामाजिक न्याय और दलित उत्थान के लिए किए गए कार्यों को याद किया और उनके योगदान को सराहा. साथ ही, बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान से बात करते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांशीराम एक महान नेता और समाजसेवी थे, जिन्होंने गरीबों, दलितों और शोषित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. कांशीराम ने न केवल दलितों को सम्मान दिलाया, बल्कि मायावती जैसी महिला को उत्तर प्रदेश का Chief Minister बनाकर एक मिसाल कायम की.
अजय राय ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस हमेशा दलितों और वंचितों के सम्मान व सुरक्षा के लिए संघर्ष करती रही है. उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि जहां कहीं भी अत्याचार और अन्याय हुआ, राहुल गांधी और कांग्रेस ने चट्टान की तरह खड़े होकर पीड़ितों का साथ दिया. कांशीराम के सामाजिक समानता और बहुजन उत्थान के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का कांग्रेस पार्टी संकल्प लेती है.
अजय राय ने हाल ही में एक दलित युवक की हत्या का जिक्र करते हुए मायावती पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “हाल ही में एक दलित युवक की गुंडों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपने अंतिम क्षणों में उसे मायावती नहीं, बल्कि राहुल गांधी याद आए. यह दर्शाता है कि दलित समुदाय का विश्वास आज कांग्रेस और राहुल गांधी पर है. कांग्रेस ही दलितों और शोषितों की सच्ची हितैषी है.”
मायावती की हालिया रैली में उमड़ी भीड़ पर तंज कसते हुए राय ने कहा, “जिस भीड़ की बात की जा रही है, वह पूरी तरह प्रायोजित थी. इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फंड किया. गाड़ियों का इंतजाम आरटीओ ने किया और Governmentी व्यवस्था के तहत डीजल भरवाया गया.”
उन्होंने आरोप लगाया कि यह भीड़ बसपा की लोकप्रियता का प्रतीक नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल की साजिश का हिस्सा थी.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
दीपावली से पूर्व 2.39 लाख पेंशनधारियों को तोहफा, मिली पेंशन की राशि
घोटाले के आरोप पर बोले सीएस, गडबडी की गुंजाइश नहीं पारदर्शिता के साथ होता है काम
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर,` लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआ` महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले` जरूर कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त