Lucknow, 20 सितंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने ‘महिला सुरक्षा’ पर बोलते हुए अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है. Chief Minister ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर कोई महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा या महिला सम्मान में बाधक होगा, उसके सामने संकट की चुनौती खड़ी होगी.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ Saturday को Lucknow में आयोजित ‘मिशन शक्ति-5.0’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. महिला सुरक्षा के विषय पर एक घटना का जिक्र करते हुए Chief Minister ने कहा, “आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था. मारीच की तरह घुसा था. जब उत्तर प्रदेश Police की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था, मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया हूं, आगे से यह दुस्साहस नहीं करूंगा. “
Chief Minister ने आगे कहा, “यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा. उनके सम्मान और स्वालंबन में बाधक बनेगा, उसके संकट की यही चुनौती हमेशा खड़ी होगी.”
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य Government ने महिला संबंधी अपराधों को न्यूनतम स्तर पर लाने और समाप्त करने के लिए पहले चरण में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किए थे. उन कार्यक्रमों के पीछे का ध्येय भी यही था कि महिला संबंधी अपराधों को न्यूनतम स्तर पर लाकर समाप्त करना है.
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश Government में जो कार्यक्रम शुरू किए गए, उनके तहत सिर्फ एक साल में महिला अपराध से जुड़े 9513 मामलों में 12,271 अपराधियों को दंडित कराया गया है.
बता दें कि बरेली में पिछले दिनों Actress दिशा पाटनी के घर पर शूटरों ने गोलियां बरसाई थीं. यह मामला 12 सितंबर का है, जब बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के घर पर तड़के करीब 3.45 बजे गोलीबारी हुई थी. फायरिंग के समय Actress के पिता, रिटायर्ड सीओ जगदीश सिंह पाटनी, उनकी मां और बड़ी बहन खुशबू घर पर मौजूद थीं.
इसी घटना के सिलसिले में दो शूटरों का गाजियाबाद में एनकाउंटर किया गया, जो Haryana के रहने वाले थे. दो अन्य आरोपियों को दिल्ली Police ने Friday को गिरफ्तार किया था. Friday शाम तक बरेली Police ने एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश Police ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो Rajasthan का रहने वाला था. वह अपने एक साथी के साथ बरेली के दुनका इलाके में पकड़ा गया था. एनकाउंटर के बाद अपराधी Police से माफी मांगते हुए नजर आया था.
–
डीसीएच/डीएससी
You may also like
पाकिस्तान की नूरजहां की लता मंगेशकर थीं दीवानी, अटारी बॉर्डर पर फूटकर रोई थीं दोनों, भावुक कर देने वाला था वो सीन
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश
H1B Visa : दीवाली पर स्वदेश आना कैंसिल, शादियां रद्द, डोनाल्ड ट्रंप के 'वीजा बम' से H1-B वीजाधारक भारतीयों में दहशत, जानिए क्या बोले