New Delhi, 18 अगस्त . सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांगता के चलते बाहर किए गए कैडेटों की स्थिति को लेकर Supreme court ने कड़ा रुख अपनाया है. जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ वायुसेना, थल सेना और नौसेना प्रमुखों को नोटिस जारी किया है. नियमानुसार कमीशन से पहले दिव्यांग होने वाले कैडेट्स पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं के हकदार नहीं होते हैं.
Supreme court ने यह कदम एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उठाया है. रिपोर्ट में बताया गया था कि 1985 से अब तक करीब 500 अधिकारी कैडेटों को प्रशिक्षण के दौरान हुई विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं के चलते मेडिकल आधार पर संस्थानों से छुट्टी दे दी गई है. ये कैडेट कभी एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) और आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) जैसे प्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे थे.
सुनवाई के दौरान जस्टिस नागरत्ना ने सवाल किया कि क्या ट्रेनी कैडेट्स के लिए कोई बीमा पॉलिसी है? हम चाहते हैं कि बहादुर लोग सेना में शामिल हों, लेकिन अगर जरूरत पड़ने पर उन्हें कोई आर्थिक लाभ ही नहीं मिलेगा, तो यह उनके मनोबल को कमजोर करेगा.
इसके साथ ही बेंच ने सरकार से यह भी पूछा कि प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेट्स को सेना में किसी अन्य पद पर नौकरी देने की संभावना पर क्या विचार किया जा सकता है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी.
नियमों के अनुसार दिव्यांग कैडेट्स पूर्व सैनिक (ईएसएम) का दर्जा पाने के हकदार नहीं हैं, इसी वजह से वे पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत मिलने वाली सैन्य सुविधाओं और सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए पात्र भी नहीं हो पाते. ऐसा इसलिए क्योंकि वे अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करने से पहले प्रशिक्षण के दौरान ही दिव्यांग हो चुके थे.
–
पीएसके/केआर
You may also like
उज्जैन में शनिचरी अमावस्या पर शिप्रा के त्रिवेणी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दान-पुण्य कर कमा रहे लाभ
उत्तराखंडः चमोली के थराली में टुनरी गदेरे में आई बाढ़ से तबाही, तहसील परिसर समेत कई घरों में भरा मलबा, दो लापता
BJP: शाह का बड़ा बयान, जेल जाने के बाद केजरीवाल ने दे दिया होता इस्तीफा तो नहीं पड़ती इस बिल की जरूरत
भिवानी में स्कूल शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया, सीबीआई मामले की जांच करेगी
राजस्थान में बारिश का तांडव! 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में अलर्ट, राहत कार्यों के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा