Mumbai , 13 सितंबर . बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने Saturday को अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. वीडियो में वह दो बिल्कुल अलग और खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं.
रिया ने वीडियो में दो अलग-अलग लुक दिखाए, जो एक-दूसरे से काफी अलग हैं. पहले लुक में वह पारंपरिक भारतीय पोशाक में दिख रही हैं, जिसमें सफेद रंग की खूबसूरत कढ़ाई वाला शरारा सूट और नेट का दुपट्टा है. इस पोशाक के साथ उनके मेकअप और बड़े झुमकों ने उन्हें रॉयल लुक दिया है. दूसरी तरफ, दूसरे लुक में रिया एक सॉफ्ट ग्रीन कलर की सिंगल शोल्डर ड्रेस में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आ रही हैं. उनके बालों को पीछे की तरफ बांधा हुआ है. उनके इस मॉडर्न लुक के साथ उन्होंने गोल्डन क्लच कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी खास बना देता है.
रिया ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ”हर शूट के पीछे बहुत सारी अद्भुत चीजें होती हैं, लेकिन आखिरकार मेहनत और टीमवर्क के दम पर शानदार और सुंदर परिणाम निकल ही आता है.”
फैंस ने रिया के इस पोस्ट को खूब पसंद किया है. कई लोगों ने रिया की खूबसूरती और उनके दो अलग-अलग लुक की तारीफ की है, तो कुछ ने उनके कैप्शन को प्रेरणादायक बताया है.
एक फैन ने लिखा, ”वाह रिया! दोनों लुक्स में आप बिल्कुल कमाल लग रही हो, ट्रेडिशनल भी और मॉडर्न भी!”
दूसरे फैन ने लिखा, ”आपकी मुस्कान दिल जीत लेती है.”
अन्य फैंस ने लिखा, ”ग्रीन ड्रेस में आप बहुत ग्लैमरस लग रही हो, और ट्रेडिशनल में तो रानी दिख रही हो.”
एक और फैन ने कहा, ”आप हमेशा से हमारे फेवरेट रहेंगी.” एक और कमेंट कुछ ऐसे था- ”काम के साथ मजा भी जरूरी है. आपका ये वीडियो दिल को छू गया.”
–
पीके/एएस
You may also like
BRO Vacancy 2025: सीमा सड़क संगठन में निकली 500+ पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI वाले न छोड़े मौका, देखें फॉर्म डेट
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती` है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
Ayodhya Blast: डीएम बोले- बारूद की पुष्टि नहीं, गांववालों का आरोप- बनाए जा रहे थे अवैध पटाखे
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक` सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म` जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस