नई दिल्ली, 5 मई . पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के एक बयान पर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रविवार को मामले का संज्ञान लेते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
दरअसल, मीडिया से बात करते हुए हिमांशी नरवाल ने सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों से नफरत नहीं करने की सलाह दी थी. उन्होंने शांति और न्याय की मांग की थी. उनके इस बयान के बाद इंटरनेट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए, जबकि कुछ यूजर्स उनके पक्ष में आए.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के अनेक नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले में अन्य लोगों के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई थी. इस आतंकी हमले से पूरा देश आहत और क्रोधित है. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल को उनके एक बयान के संदर्भ में सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है.”
आयोग ने पोस्ट में लिखा, “किसी महिला की वैचारिक अभिव्यक्ति या निजी जीवन को आधार बनाकर उसे ट्रोल करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. किसी भी प्रकार की सहमति या असहमति को सदैव शालीनता और संवैधानिक मर्यादाओं के भीतर व्यक्त किया जाना चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला की गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.”
राष्ट्रीय महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव विजया रहाटकर ने सोशल मीडिया पर हिमांशी नरवाल की आलोचना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा, “शायद उनकी प्रतिक्रिया आक्रोशित लोगों को ठीक नहीं लगी होगी. परंतु किसी भी प्रकार की सहमति या असहमति को सदैव शालीनता और संवैधानिक मर्यादाओं के भीतर व्यक्त किया जाना चाहिए. किसी महिला की वैचारिक अभिव्यक्ति या निजी जीवन को आधार बनाकर उसे ट्रोल करना उचित नहीं है. हर एक महिला की गरिमा और सम्मान मूल्यवान है.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
देवरिया में दो महिलाओं की समलैंगिक शादी ने मचाई हलचल
महिला ने चार पतियों और एक प्रेमी के साथ रचाई अनोखी कहानी
बरेली में होली समारोह को लेकर हिंदू समुदाय पर मुस्लिम युवकों का जानलेवा हमला
बाबिल खान के वायरल वीडियो पर हार्शवर्धन राणे की सलाह
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी! दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर 〥