नई दिल्ली, 15 अप्रैल . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनडीए और इंडी गठबंधन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इंडी गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचे, जहां वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. इस संभावित बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
नीरज कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि यह महागठबंधन का आंतरिक मामला है. लालू प्रसाद यादव के लिए तेजस्वी यादव एक राजनीतिक बोझ बन चुके हैं. लेकिन, कांग्रेस जिसने स्वतंत्रता संग्राम और देशहित में अनेक कुर्बानियां दी हैं, अगर वह एक ऐसे व्यक्ति के सामने राजनीतिक आत्मसमर्पण कर देती है, जो मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीसी की धारा 420 के मामलों में आरोपी है, तो यह कांग्रेस की राजनीतिक दुर्गति का प्रतीक है.
नीरज कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस तेजस्वी यादव जैसे व्यक्ति का नेतृत्व स्वीकार करती है, तो यह उसकी गिरती राजनीतिक स्थिति का अंतिम चरण होगा. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा गया, जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए, लेकिन नतीजे बेहद निराशाजनक रही. एनडीए ने 174 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की, जो कि जनता का सीधा संदेश है. तेजस्वी यादव शैक्षणिक रूप से अयोग्य हैं, अपनी योग्यता सार्वजनिक करने से कतराते हैं. उन पर क्रिकेट घोटाला, सैलरी घोटाला, और नाम घोटाले जैसे कई गंभीर आरोप हैं. ऐसे व्यक्ति को बिहार की जनता नेता के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगी.
आपको बताते चलें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और तेजस्वी के बीच होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति से लेकर सीट शेयरिंग तक पर बात होने की संभावना है.
–
पीएसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
PL 2025: 18 करोड़ के इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब के लिए कर डाला.....
Oppo A5 Pro 5G to Launch in India on April 24: Rugged Design and Long-Lasting Battery Make Headlines
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी हरसिमरत रंधावा
RCB ने बनाया खराब रिकॉर्ड, IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार, शांति समझौते की रूपरेखा सामने आई