Mumbai , 23 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय Actress अंजना सिंह ने छठ महापर्व से पहले भक्ति गीत ‘बिटिया हमार’ रिलीज कर दिया है.
यह गीत विशेष रूप से बेटियों की गरिमा, ममता और छठ मइया के प्रति उनकी श्रद्धा को समर्पित है. गाना सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स के साथ यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.
अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जय छठी मइया! ‘बिटिया हमार’ अब रिलीज हो चुका है. यह छठ गीत खास तौर पर हमारी बेटियों के लिए है. यूट्यूब पर जाकर पूरा गीत सुनें.”
पोस्टर में छठ घाट की पारंपरिक छटा और बेटी के भावों का सुंदर चित्रण देखते ही बनता है.
गीत को अदिति रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे मशहूर गायिका कल्पना पांडे ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और लिरिक्स दुर्गेश भट्ट ने दिए हैं, जबकि संगीत की जादूगरी अभिषेक तिवारी ने बिखेरी है. गीत की पूरी जिम्मेदारी निर्माता के रूप में अंजना सिंह ने खुद संभाली है.
गीत में छठ पर्व की महिमा को बेहद शानदार तरीके से जीवंत किया गया है. Actress हर शुभ अवसर से पहले प्रशंसकों के लिए गीत रिलीज करती रहती हैं. ऐसे ही Actress ने नवरात्रि के पावन पर्व से पहले ‘शितली मईया’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Actress अंजना की कई फिल्में टीवी और यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें ‘छोटकी दीदी बड़की दीदी’, ‘मासूम हाउसवाइफ’, ‘आपन कहाय वाला के बा’, और ‘किसान बहुरिया’ शामिल हैं, जबकि उनकी ‘बेलन वाली बहू’, ‘चटोरी बहू-2’, ‘कुश्ती’, और ‘महिमा गायत्री मां की’ जल्द आने वाली है.
‘कुश्ती’ फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें वो रेसलर बनी हैं. फिल्म का ट्रेलर आना बाकी है. फैंस एक्ट्रेस के इस अवतार को देखने के लिए बेताब हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

Gold Silver Price: भरभराकर गिरी चांदी, सोने ने भी लगाया गोता... लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमत, खरीदने का अच्छा मौका

चेन्नईयिन एफसी ने एआईएफएफ सुपर कप के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषित की

चित्रगुप्त मंदिर में दो दिवसीय पूजन कलश विसर्जन के साथ संपन्न

कन्नौज के कचरा संग्रहण केंद्र पर पैंथर का डेरा, वन विभाग कर रहा निगरानी

AUS vs IND 3rd ODI: जोश इंगलिस IN मार्नस लाबुशेन OUT, सिडनी वनडे के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI




