बेतिया, 18 अप्रैल . बिहार के बेतिया में अपराधियों ने शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बरवत के विद्याश्रम के पास हुई, जहां प्रॉपर्टी डीलर अपनी जमीन पर गया था.
घायल प्रॉपर्टी डीलर को बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश कर रही है.
घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सुरेश यादव (45) के रूप में हुई है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाई के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सुरेश के सीने में तीन गोलियां लगीं.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उन्हें तुरंत बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया. प्रारंभिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर किया.
बेतिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. शौर्य सुमन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुरेश यादव की हालत अब खतरे से बाहर है.
उन्होंने कहा, “हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला जमीन के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है. सुरेश का पुराना विवाद तहसील थाना क्षेत्र में दर्ज था, जिसके आधार पर हम जांच कर रहे हैं.”
एसपी ने कहा कि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस के अनुसार, अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और साक्ष्य इकट्ठा किए.
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरेश यादव के परिजनों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
–
एसएचके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
IPL 2025: निकोलस पूरन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
जयपुर में महिला की सर्जरी में लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला