Patna, 27 अक्टूबर . चारा घोटाला मामले के जांचकर्ता पूर्व सीबीआई अधिकारी उपेंद्र नाथ बिस्वास के खुलासे के बाद Political बयानबाजी तेज हो गई है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू प्रसाद को जानबूझकर केस में फंसाया गया था.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अगर सीबीआई के पूर्व अधिकारी कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव को बचाने की कोशिश की गई, तो हम कहते हैं कि वास्तव में उन्हें फंसाने की कोशिश की गई थी. उन्हें जानबूझकर फंसाया गया था.”
नीतीश Government पर निशाना साधते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अगर प्रदेश में Government बदलती है तो आने वाले दिनों में कई तरह के घोटाले देखने को मिलेंगे. आज जनता परेशान है. जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारी Government से ज्यादा भ्रष्टाचार मौजूदा Government में देखने को मिल रहा है. आम जनता अगर कोई काम कराने जाती है तो उनको हर टेबल पर पैसा देना होता है. इसके बाद ही उनकी कहीं सुनवाई होती है. इस Government ने ही भ्रष्टाचार को बढ़ाया है.
चारा घोटाला मामले में पूर्व सीबीआई अधिकारी उपेंद्र नाथ बिस्वास ने Sunday को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए थे.
उन्होंने सिस्टम की उन खामियों की आलोचना की थी जिनके कारण जेल में बंद एक दोषी को स्वास्थ्य कारणों की वजह से जमानत मिलने के बाद खुलेआम घूमने की अनुमति मिल गई थी.
बिस्वास ने कहा था कि हमारी व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. कानून के अनुसार, लालू अभी भी जेल में हैं और उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण जमानत दी गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें जेल में नहीं रखा जाना चाहिए. वे बीमार हैं और उन्हें हर दिन इलाज की जरूरत है.
विश्वास ने लालू के खुलेआम घूमने पर अपनी बेबसी जाहिर की थी, जिससे चारा घोटाला के आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में उन्हें दोषसिद्धि और सजा दिलाने की सीबीआई टीम की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया था.
उन्होंने कहा कि हमारा कानून ऐसा है कि अगर आप बीमार हैं और आपको बीमारी के लिए जमानत मिल जाती है, तो आप आजाद हैं. व्यावहारिक तौर पर, लालू आजाद हैं, लेकिन तकनीकी तौर पर वे अभी जेल में हैं और सजा काट रहे हैं.
–
एसएके/वीसी
You may also like

Gold Silver Price Falls: सोना-चांदी को लगी किसकी नजर? आज फिर लुढ़क गई कीमत, जानें कितना हुआ भाव

बिहार : परिवार और कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग मापदंड, राजद से निष्कासित किए जाने पर बोलीं रितु जायसवाल

Bad Girl: Anjali Sivaraman की फिल्म का OTT डेब्यू

ट्रंप से चर्चा के बाद ताकाइची ने 'न्यू गोल्डन एज' का किया वादा, क्या अहम टेस्ट में पास हुईं जापानी पीएम!

4 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद फिर लौट रही Renault Duster! कंपनी ने कर दिया लॉन्च डेट का एलान, जाने कैसा होगा नया लुक और फीचर्स




