Mumbai , 21 अक्टूबर . Maharashtra के मीरा भाईंदर शहर के काशीगांव क्षेत्र में स्थित डाचकुल पाड़ा इलाके में Monday शाम दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह तनाव इलाके में लंबे समय से चली आ रही कुछ समस्याओं और आपसी आरोप-प्रत्यारोप के कारण बढ़ा.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में किराए के एक कमरे में 15 से 20 युवक रह रहे थे, जो क्षेत्र की कुछ लड़कियों से आए दिन छेड़छाड़ करते रहते थे. इसके चलते नागरिक पहले भी Police स्टेशन में शिकायत कर चुके थे, लेकिन उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस परिवार ने आवाज उठाई, उनसे बदला लेने के लिए लगभग 20 से 25 युवक इलाके में पहुंचे. उन्होंने रिक्शा पार्किंग को बहाना बनाकर विवाद की शुरुआत की और चार से पांच लोगों के साथ मारपीट की. इससे इलाके में तनाव और बढ़ गया.
घटना के तुरंत बाद, Police मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने इलाके में Police बल तैनात कर दिया. Police ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की बड़ी हिंसा या नुकसान न हो.
Police अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें, ताकि स्थिति और बिगड़ने से रोकी जा सके.
स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा. साथ ही स्थिति पर Police की निगरानी लगातार जारी है.
अधिकारियों ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले दिनों में कोई अप्रिय घटना न हो और इलाके में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती
'वश लेवल 2' OTT रिलीज डेट: काले जादू का खौफनाक खेल, अब घर बैठकर देखें जानकी बोडीवाला की रूह कंपा देने वाली फिल्म
शाहबाद डेयरी में पटाखों जलाने से किया मना तो चाकू से किया हमला , मौत