गाजियाबाद, 10 अप्रैल . गाजियाबाद की थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने 6.50 लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी दानिश उर्फ सोनू की निशानदेही पर 5.25 लाख रुपए नकद, एक स्कूटी और अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं.
यह कार्रवाई अभियुक्त की निशानदेही पर ईडीएम मॉल, कौशांबी की बेसमेंट पार्किंग से की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 मार्च को पीड़ित ने थाना लोनी बॉर्डर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्कूटी की डिग्गी में रखे 6.50 लाख रुपए समेत गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति लूटकर फरार हो गया.
शिकायत के आधार पर तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की मदद से आरोपी की पहचान दानिश उर्फ सोनू के रूप में की गई. आरोपी दिल्ली के पुराना मुस्तफाबाद स्थित डी-133 गली नंबर-18 का निवासी है.
पता चला कि दानिश ने 26 मार्च को भजनपुरा थाना क्षेत्र में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उसने 1.10 लाख रुपए लूटे थे. उस मामले में भजनपुरा पुलिस ने उसे 30 मार्च को गिरफ्तार कर मंडोली जेल भेज दिया था.
भजनपुरा थाना पुलिस ने लोनी बॉर्डर पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. इसके बाद लोनी बॉर्डर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की.
पूछताछ के दौरान आरोपी दानिश ने स्कूटी और रुपए छिपाने की जगह के बारे में जानकारी दी. आरोपी को भोपुरा से सीमापुरी बॉर्डर होते हुए ईडीएम मॉल कौशांबी ले जाया गया, जहां उसने मॉल की बेसमेंट पार्किंग में खड़ी लाल रंग की स्कूटी की ओर इशारा करते हुए बताया कि वही लूटी गई स्कूटी है. स्कूटी की डिग्गी से 5.25 लाख रुपए नकद और वादी के दस्तावेज बरामद किए गए.
आरोपी ने बताया कि बाकी रुपए उसने खर्च कर दिए और बैग रास्ते में फेंक दिया था. दानिश के खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर और भजनपुरा (दिल्ली) थाना में लूट के एक-एक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी एकत्रित कर रही है.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
क्या वनीला फ्लेवर में छिपा है ऊदबिलाव का रहस्य?
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने किया वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाने का एलान, 51 साल तक के कार्यकर्ताओं को मिलेगा 50% प्रतिनिधित्व
फटी एड़ियों को रातो-रात ठीक करे ये तरीका। Crack Heels Remedies
मप्रः मुख्यमंत्री आज रतलाम में वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के अधिवेशन में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया, सरकार की कार्रवाई की तैयारी