गोरखपुर, 24 अगस्त . भाजपा सांसद रवि किशन Sunday को गोरखपुर के गुरुद्वारा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा पर तीखा प्रहार किया.
भाजपा सासंद रवि किशन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह यात्रा देश को तोड़ने की यात्रा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इसमें विदेशी साजिशें शामिल हैं.
सांसद ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह जातीय तुष्टीकरण की राजनीति है, जिसे देश की जनता भलीभांति समझ चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यह यात्रा विदेशी साजिश का हिस्सा है. हमारे दुश्मन देश इससे प्रसन्न हो रहे हैं. विपक्ष ने संसद चलने नहीं दी, झूठ की राजनीति की, जो देश के लिए बेहद खतरनाक और घातक है.
रवि किशन ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर कोई दाग नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष झूठे आरोप लगाकर मोदी जी की छवि खराब करना चाहता है, लेकिन देश की जनता सच जानती है.
उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी जैसी कोई बात होती, तो भाजपा कैसे साढ़े तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती? यह सब निराधार आरोप हैं. मोदी जी एक निस्वार्थ संत की तरह देश की सेवा कर रहे हैं, उन पर झूठे आरोप लगाना केवल विरोधियों की हताशा है.
भाजपा सांसद ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में जनता राहुल गांधी और विपक्ष को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि देश केयुवा और माताएं-बहनें मोदी जी की नीतियों और सेवाभाव को समझती हैं, इसलिए विपक्ष को हर बार हार का सामना करना पड़ता है. अगले चुनाव में विरोधी दलों को जनता इतनी बुरी तरह हराएगी कि वे याद रखेंगे. देश अब झूठ की राजनीति नहीं, विकास और स्थिरता चाहता है.
–
पीएसके
You may also like
जाने डायबिटीज में किस तरह के अन्न से करें परहेज, जानें आप अभी
वाराणसी में अगस्त माह में 10 वर्षों की रिकॉर्ड वर्षा,औसतन 333.10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी में 27 अगस्त से गणपति बप्पा की आराधना
हिमाचल के छह जिलों में 25 अगस्त को शिक्षण संस्थान बंद, भारी बारिश का अलर्ट
इंदौरः शहर की चार प्रमुख सड़कों के भूखंड धारकों को मिलेगा टीडीआर सर्टिफिकेट